Black Fungusप्राइवेट पार्ट पर भी कर रहा अटैक, हो सकता है फंगल इन्फेक्शन!
Black Fungusप्राइवेट पार्ट पर भी कर रहा अटैक, हो सकता है फंगल इन्फेक्शन!
Attack on Black Fungus private part too, may cause fungal infection:-
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के बाद म्यूकर माइकोसिस ब्लैक फंगस (Black Fungus) के लगातार मिल रहे मामलों ने चिंता बढ़ा दी है. फिलहाल शुरुआती दौर में लोगों के मन में इसको लेकर कई सवाल हैं, इस बीच एक्सपर्ट ने एक बार फिर ब्लैक फंगस म्यूकर माइकोसिस के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी है.
कमजोर Immunity वालों पर अटैक
एम्स के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया (andeep guleriaने कहा है कि ब्लैक फंगस (Black fungus) एक अलग फैमिली है. जिन लोगों की Immunity कम होती है उनमें म्यूकर माइकोसिस (Mucormycosis) ज्यादा देखने को मिल रहा है. ये मुख्यत: साइनस में पाया जाता है. कभी-कभी ये Lungs में भी पाया जाता है.
डॉ रणदीप गुलेरिया ने यह भी बताया कि ब्लैक फंगस म्यूकर माइकोसिस (Mucormycosis) प्राइवेट पार्ट (Private Part) में भी फंगल इन्फेक्शन फैला सकता है. उन्होंने कहा कि म्यूकर माइकोसिस मुख्य रूप से मिट्टी में पाया जाता है. ये एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में नहीं फैलता है. जिन्हें स्टेरॉयड नहीं दिया गया है, उनमें यह संक्रमण बहुत कम देखा गया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन अकेला फैक्टर नहीं है, जिससे ये फैलता है.
Mucormycosis के लक्षण क्या हैं?
डॉ गुलेरिया ने कहा, इसका इलाज लंबा चलता है. इसके लक्षणों में नाक बंद हो जाना. खून आना. नाक से आंख के नीचे सूजन, एक साइड से दर्द होना. सेंसेशन चेहरे पर काम हो जाना. उन्होंने कहा, ये सिपंल टेस्ट है इसे फंगल इन्फेक्शन कहना ज्यादा बेहतर रहेगा.
कोरोना के बाद रह सकते हैं ये लक्षण
कोरोना पर जानकारी देते हुए डॉ गुलेरिया ने कहा, कोरोना के बाद भी कई लक्षण रहते हैं. कई मरीजों को 12 हफ्ते तक कोविड के बाद भी लक्षण रह सकते हैं. जैसे- सांस की तकलीफ, लंग्स सही होने के बाद भी खांसी आती रहती है. छाती में दर्द, घबराहट ये सब पोस्ट कोविड लक्षण हैं. ये लक्षण बॉडी के इम्यून सिस्टम के कारण रह सकते हैं. उन्होंने कहा, कुछ लोगों को नींद की समस्या हो सकती है इससे डिप्रेशन बढ़ सकता है. इसलिए कोरोना से रिकवर होने वालों का भी ध्यान रखना जरूरी है.
कॉपी पेस्ट साथ आभार।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए दिल्ली से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।
New Delhi: The frequent cases of Mucor Mycosis Black Fungus after Coronavirus has increased concern. At present, there are many questions about this in the minds of people in the initial stages, meanwhile, the expert has once again given important information about Black Fungus Mucor Mycosis.
Attack on people with weak immunity
AIIMS director Dr. Randeep Guleria (Black fungus) has said that Black fungus is a different family. People with low immunity are seeing more of Mucormycosis. It is mainly found in sinus. Sometimes it is also found in Lungs.
Dr. Randeep Guleria also said that the black fungus mucor may spread fungal infection in the private part too. He said that mucor mycosis is mainly found in soil. It does not spread from one person to another. In those who have not been given steroids, this infection has been seen very rarely. He also said that oxygen is not the only factor from which it spreads.
What are the symptoms of mucormycosis?
Dr. Guleria said, its treatment lasts long. Nasal congestion in its symptoms. To bleed. Swelling from nose to under eye, pain from one side. Sensation work done on the face. He said, it is a simple test, it would be better to call it a fungal infection.
These symptoms can remain after corona
While giving information on corona, Dr. Guleria said, many symptoms remain even after corona. Many patients may experience symptoms even after Kovid for 12 weeks. Like- shortness of breath, cough keeps coming even after the langs are corrected. Chest pain, nervousness are all post-kovid symptoms. These symptoms may be due to the body’s immune system. He said, some people may have problems with sleep, this can increase depression. Therefore, it is important to take care of those recovering from Corona as well.
Thank you with copy paste.
Amit Singh Negi reports from Delhi for Idea for News.