मोबाइल नंबर हैक करके सोशल मीडिया के डर्टी ग्रुप पर डालने वाला गिरफ्तार।
लखनऊ
मोबाइल नंबर हैक करके सोशल मीडिया के डर्टी ग्रुप पर डालने वाला गिरफ्तार।
लड़कियों के एक वाट्सएप ग्रुुप के सभी मोबाइल नंबर हैक करके सोशल मीडिया के डर्टी ग्रुप पर डालने वाले एक युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
करीब 15 दिन पहले सौरभ ने गौतम पल्ली क्षेत्र स्थित एक इंटर कॉलेज की छात्राओं का वाट्सएप ग्रुुप हैक था किया
उसमेंं करीब 18 से 19 नंबर थे
गौतमपल्ली थाने में शिकायत होने के बाद युवक को किया गया गिरफ्तार
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को भेजा जेल
आइडिया फ़ॉर न्यूज़ के लिए लखनऊ से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।