सहत्रधारा में 05 आक्सीजन बेड की व्यवस्था अस्पताल की सुविधा – गणेश जोशी !

सहत्रधारा में 05 आक्सीजन बेड की व्यवस्था अस्पताल की सुविधा – गणेश जोशी !
Arrangement of 05 oxygen beds in Sahatradhara Hospital facility – Ganesh Joshi :-

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आयुर्वेदिक चिकित्सालय सहत्रधारा में 05 आक्सीजन बेड की व्यवस्था करने के दिए निर्देश, अस्पताल से सहत्रधारा सहित ग्रामीण क्षेत्रों को मिलेगी उपचार सुविधा

देहरादून, 17 मई 2021, देहरादून जनपद के कोविड उपचार व्यवस्थाओं के प्रभारी मंत्री तथा सैनिक कल्याण, औद्योगिक विकास, एम0एस0एम0ई0 तथा खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गणेश जोशी द्वारा सोमवार को सहत्रधारा स्थित आयुष हेल्थ एवं वेलनेस केन्द्र में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस अस्पताल में कम से कम पांच आक्सीजन बेड की व्यवस्था कर इसे आयुर्वेदिक कोविड हेल्थ केयर सेंटर के तौर पर विकसित किया जाए। इन पांच बेड के लिए आक्सीजन की आपूर्ति आक्सीजन कंसंट्रेटर पर आधारित होगी।
उन्होंने कहा कि राज्य गठन के बाद से आयुर्वेदिक एवं युनानी चिकित्सकों द्वारा निरन्तर अपनी सेवाऐं दी जा रही है। इन चिकित्सकों द्वारा समय-समय पर राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर के कार्यक्रमों, यात्राओं तथा आपदाओं एवं कुम्भ मेले में सराहनीय कार्य किया जाता रहा है। आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति के चिकित्सक अपनी डॉक्टरी शिक्षा के दौरान आधुनिक चिकित्सा विज्ञान से जुड़े सभी विषयों को भी पढ़ते हैं। पूर्ववर्ती एवं वर्तमान कोविड-19 महामारी के दौरान भी आयुर्वेदिक चिकित्सकों द्वारा चिकित्सा विभाग के चिकित्सकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य किया जा रहा है। कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत राज्य के आयुर्वेदिक चिकित्सकों को आकस्मिक स्थिति में उत्तर प्रदेश, हिमाचल तथा छतीसगढ़ व अन्य राज्यों द्वारा अपने आयुर्वेदिक चिकित्सकों को इस मोर्चे पर लगा कर जनता को तत्काल उपचार व्यवस्थाएं प्रदान की जा रही हैं।
इस अवसर पर संयुक्त निदेशक आयुर्वेदिक डा0 आरपी सिंह, डा0 केएस नपच्याल, जिला आयुर्वेद तथा युनानी अधिकारी डा0 मिथिलेश कुमार, जिला पंचायत सदस्य वीर सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य धीरज थापा, अरविन्द तोपवाल आदि उपस्थित रहे।

आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए ऋषिकेश से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।
Cabinet Minister Ganesh Joshi gave instructions to arrange 05 oxygen beds in Ayurvedic Hospital Sahatradhara, treatment facility will be provided to rural areas including Sahatradhara from the hospital.

Dehradun, 17 May 2021, Minister in charge of Kovid treatment systems and Military Welfare, Industrial Development, MSME and Khadi and Village Industries Minister Ganesh Joshi reached the Ayush Health and Wellness Center in Sahatradhara on Monday and took stock of the arrangements. He directed the officials concerned to develop at least five oxygen beds in this hospital and develop it into an Ayurvedic Kovid Health Care Center. The supply of oxygen for these five beds will be based on the oxygen concentrator.
He said that since the formation of the state, Ayurvedic and Uni practitioners are continuously providing their services. From time to time, these doctors have done commendable work in national and state level programs, visits and disasters and Kumbh Mela. The practitioners of Ayurvedic medical practice also teach all subjects related to modern medical science during their medical education. Even during the preceding and current Kovid-19 epidemic, Ayurvedic physicians are working shoulder to shoulder with the doctors of the medical department. In view of the Kovid-19 epidemic, the Ayurvedic physicians of the state are being provided immediate treatment arrangements to the public by putting their Ayurvedic physicians on this front in an accidental situation by Uttar Pradesh, Himachal Pradesh and Chhattisgarh and other states.
Joint Director Ayurvedic Dr. RP Singh, Dr. KS Napchayal, District Ayurveda and Unani Officer Dr. Mithilesh Kumar, District Panchayat Member Veer Singh, Kshetra Panchayat Member Dheeraj Thapa, Arvind Topwal, etc. were present on the occasion.

Amit Singh Negi reports from Rishikesh for Idea for News.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *