आंदोलनकारी किसानों की बढ़ती आमद पर बोले अनिल विज, ‘ये लोग मानते ही नहीं
आंदोलनकारी किसानों की बढ़ती आमद पर बोले अनिल विज, ‘ये लोग मानते ही नहीं
Anil Vij said on the increasing influx of agitating farmers, ‘These people do not believe :-
अनिल विज ने स्पूतनिक वैक्सीन के टेंडर पर कहा कि वैक्सीन लेने के लिए ग्लोबल टेंडर लगाए गए थे. टेंडर में अंतिम तारीख तारीख तक कोई कंपनी नहीं आई थी. अब एक माल्टा की फार्मा सिटीकल कम्पनी से स्पूतनिक वैक्सीन हरियाणा को देने के लिए ऑफर आई है.
चंडीगढ़. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने स्पूतनिक वैक्सीनके टेंडर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वैक्सीन लेने के लिए ग्लोबल टेंडर लगाए गए थे. टेंडर में अंतिम तारीख 4 जून थी, लेकिन किसी की भी ऑफर 4 तारीख तक नहीं आई थी. अब एक माल्टा की फार्मा सिटीकल कम्पनी स्पूतनिक वैक्सीन हरियाणा को देने के लिए ऑफर आई है. उन्होंने कहा की उस पर हम विचार करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये बड़ा मामला है इसलिए इसको कैबिनेट में रखेंगे. विज ने इस मामले पर ट्वीट भी किया है.
किसानों के प्रदर्शन पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि वो कहते हैं कि जो केस दर्ज हुए हैं, उनको खारिज किया जाए और जो किसान गिरफ्तार किए हैं, उनको छोड़ा जाए. उन्होंने कहा कि ये तो अदालत का काम है वो वहां जाकर अपनी अर्जी लगाएं.
किसानों की दिन-प्रतिदिन बढ़ती संख्या और कोरोना को दावत देने पर गृह मंत्री ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये लोग मानते ही नहीं. इनको टीका लगवाने के लिए भी कहा गया है और टेस्ट कराने के लिए भी कहा गया है, लेकिन ये लोग नहीं माने, इसलिए ये काफी खातरनाक हो सकता है. उन्होंने किसानों के अडिय़ल रवैये को खतरनाक बताया.
आईडिया फॉर न्यूज़ के लिए चंडीगढ़ सुमित कम्बोज देहरादून से ब्यूरो रिपोर्ट।
Anil Vij said on the tender of Sputnik vaccine that global tenders were set up to get the vaccine. No company had come till the last date in the tender. Now an offer has come from a Malta based pharma city company to give Sputnik vaccine to Haryana.
Chandigarh. Haryana Home Minister Anil Vij, while reacting to the tender for Sputnik Vaccine, said that global tenders were floated to get the vaccine. The last date in the tender was June 4, but no one’s offer came till the 4th. Now an offer has come to give Sputnik Vaccine to Haryana, a Malta based pharma city company. He said that we will consider it. Along with this, he said that this is a big matter, so he will keep it in the cabinet. Vij has also tweeted on this matter.
Responding to the farmers’ protest, Home Minister Anil Vij said that he says that the cases which have been registered should be dismissed and the farmers who have been arrested should be released. He said that it is the job of the court to go there and apply.
On the day-to-day increasing number of farmers and feasting on Corona, the Home Minister gave his reaction and said that these people do not believe. They have also been asked to get vaccinated and to get tested, but these people do not agree, so it can be quite dangerous. He termed the stubborn attitude of the farmers as dangerous.
Bureau report from Chandigarh Sumit Kamboj Dehradun for Idea for News.