अल्मोड़ा -बिनसर महादेव मंदिर की महिमा अपरंपार, भोलेनाथ के आदेश पर ही यहां आ सकते हैं भक्त!
अल्मोड़ा -बिनसर महादेव मंदिर की महिमा अपरंपार, भोलेनाथ के आदेश पर ही यहां आ सकते हैं भक्त!
बिनसर महादेव मंदिर आकर अद्भुत शांति की अनुभूति होती है. मंदिर के पुजारी महाराज हरि गिरि बताते हैं कि यह मंदिर 14वीं शताब्दी का है. यहां भगवान शंकर स्वयंभू शिवलिंग में अवतरित हुए थे. इस मंदिर में हर कोई व्यक्ति कदम नहीं रख सकता. जिसे भगवान शंकर का आदेश होता है, वो ही इस मंदिर तक पहुंच सकता है. जो भी इस मंदिर में सच्चे मन से आता है, उसकी मनोकामना जरूर पूरी होती है
अल्मोड़ा. देवभूमि उत्तराखंड में कई प्राचीन मंदिर हैं जिनका वर्णन पुराणों में है. अल्मोड़ा जिले में भी ऐसे कई मंदिर हैं, जिनका इतिहास सदियों पुराना है. अल्मोड़ा शहर से लगभग 22 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बिनसर सैंक्चुरी के अंदर बिनेश्वर महादेव यानी बिनसर महादेव मंदिर स्थापित है.
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से ब्यूरो रिपोर्ट