इटावा सफारी में अलर्ट, बरेली भेजे जाएंगे सैंपल!

इटावा सफारी में अलर्ट, बरेली भेजे जाएंगे सैंपल!
Alert in Etawah Safari, samples will be sent to Bareilly!

 

इटावा सफारी पार्क में कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट घोषित कर दिया गया है। हैदराबाद के चिड़ियाघर में आठ शेरों के संक्रमित पाये जाने के बाद केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण के निर्देश के बाद यह फैसला लिया गया है। सफारी में रह रहे 18 शेरों में से तीन-चार के सैंपल आइवीआरआइ बरेली यानी इंडियन वैटनरी इंस्टीट्यूट को गुरुवार को भेजे जाएंगे।

शेरों को लेकर सफारी पार्क में सतर्कता बढ़ा दी गई है। लॉकडाउन को लेकर सफारी वैसे ही बंद चल रही है। अब हैदराबाद की घटना के बाद और सतर्कता बढ़ा दी गई है। सफारी के सभी स्टाफ को जानवरों के पास जाने पर आरटीपीसीआर कोरोना जांच को अनिवार्य कर दिया गया है।

ऐसे सभी लोगों की जांच कराई जा रही है। जो भी स्टाफ जानवरों के पास जाएगा उसके लिए पीपीई किट को अनिवार्य कर दिया गया है। सीजेडए ने निर्देश दिए हैं कि जिन लोगों की निगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट है उन्हीं कर्मचारियों की ड्यूटी शेरों के पास लगाई जाए।

*शेरों को लेकर सर्वाधिक सतर्कता सफारी पार्क में शेरों को लेकर सर्वाधिक सतर्कता बरती जा रही है। सफारी में इस समय 18 शेर रह रहे हैं, जिनको लेकर काफी सतर
आईडिया फॉर न्यूज़ के लिए लखनऊ से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।
An alert has been sounded in Corona virus in Etawah Safari Park. The decision has been taken following a directive from the Central Zoo Authority after eight lions were found infected at the zoo in Hyderabad. Out of the 18 lions living in the safari, samples of three-four will be sent to IVRI Bareilly i.e. Indian Veterinary Institute on Thursday.

Vigilance has been increased in Safari Park over lions. Safari continues to shut down due to the lockdown. Now further vigilance has been increased after the Hyderabad incident. The RTPCR corona investigation has been made mandatory for all safari staff to visit animals.

All such people are being investigated. PPE kits have been made mandatory for whichever staff goes to the animals. The CZA has directed that the duty of those employees who have negative RTPCR report should be imposed with the lions.

* Most vigilance about lions Safari Park is being vigilant about lions. There are 18 lions currently living in the safari, which is quite a lot.

Amit Singh Negi reports from Lucknow for Idea for News.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *