अक्षय कुमार ने एक दिलस्प नोट के ज़रिए पीएम को जन्मदिन की बधाई दी

नई दिल्ली,  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 सितम्बर को उम्र का 71वां पड़ाव छू लिया। पीएम मोदी को देशभर से बधाइयां दी जा रही हैं। कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की पीएम मोदी के साथ घनिष्ठता सब जानते हैं। अक्षय ने एक दिलस्प नोट के ज़रिए पीएम को जन्मदिन की मुबारकबाद दी।

ख़ास बात यह है कि अक्षय ने यह नोट देवनागरी में लिखकर ट्वीट किया है। अक्षय ने लिखा- ”आप ने मुझे हमेशा बहुत अपनेपन से हौसला और आशीर्वाद दिया है। मैं आप जैसा तो नहीं लिख सकता, लेकिन आज आपके जन्मदिन पर आपको दिल से अनेकों बधाई दे रहा हूँ नरेंद्र मोदी जी।आप स्वस्थ रहें, खुश रहें, मेरी भगवान से आपके लिए यही कामना है।”

बता दें, कुछ दिन पहले अक्षय की मां अरुणा भाटिया का निधन हुआ था, जिसके बाद प्रधानमंत्री ने एक पत्र लिखकर अक्षय को सांत्वना दी थी। अक्षय ने यह नोट सोशल मीडिया में शेयर करके पीएम का आभार ज़ाहिर किया था। अक्षय ने लिखा था- मां के गुज़रने पर जो सांत्वना संदेश मिले, उन्हें विनम्रता से स्वीकार करता हूं। आदरणीय पीएम ने मेरे और मेरे स्वर्गीय माता-पिता के प्रति भावनाएं ज़ाहिर करने के लिए समय निकाला, उसके लिए उनका आभारी हूं। ढांढस बंधाने वाले यह शब्द हमेशा मेरे साथ रहेंगे।

बता दें, अक्षय ने कुछ समय पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक इंटरव्यू भी किया था, जो काफ़ी चर्चित रहा था। इस इंटरव्यू में अक्षय ने पीएम मोदी से उनके राजनैतिक जीवन से इतर कई दिलचस्प बातें पूछी थीं, जिन्हें पीएम ने साझा किया था।

अक्षय के अलावा रणवीर शौरी, अनुपम खेर, परेश रावल, अभिषेक बच्चन, कंगना रनोट, विवेक ओबेरॉय, रितेश देशमुख, रणदीप हुड्डा, नेहा धूपिया ने भी पीएम मोदी को विश किया। कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी के ज़रिए जन्मदिन की मुबारकबाद देते हुए पीएम मोदी को दुनिया का महानतम नेता बताया। वहीं, अनुपम खेर ने मोदी को इस देश के लिए भगवान की अपार भेंट की संज्ञा दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *