26 जनवरी 2023 को खास बनाने के लिए वायुसेना का ऐसा है प्लान, ये स्पेशल विमान होगा शामिल!
26 जनवरी 2023 को खास बनाने के लिए वायुसेना का ऐसा है प्लान, ये स्पेशल विमान होगा शामिल!
रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, 26 जनवरी के फ्लाईपास्ट समारोह में 50 विमान शामिल होने वाले हैं. जिसमें एक विमान नौसेना का भी शामिल होगा. इसकी खास बात यह है कि इसे पहली और शायद आखिरी बार शामिल किया जा रहा है.
कुछ ही दिनों में गणतंत्र दिवस आने वाला है. देश की राजधानी में तो तैयारियां जोरों शोरों से शुरू हो चुकी हैं. ऐसे में इस साल का रिपब्लिक डे बहुत ही खास होने वाला है. इंडियन एयर फोर्स के सीनियर ऑफिसर ने बताया है कि इस समारोह में कुल 50 विमान शामिल होने वाले हैं. इसमें इस बार नौसेना का IL 38 भी शामिल होगा. इसकी खास बात यह है कि इसे पहली और शायद आखिरी बार ही शामिल किया जाएगा. उन्होंने इस विमान के बारे में बताया है कि IL 38 भारतीय नौसेना का समुद्री टोही विमान है. जो पिछले 42 सालों से नौसेना में शमिल है.
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए दिल्ली से ब्यूरो रिपोर्ट।