पोस्टर के माध्यम से बताया शिशुओं को स्तनपान का महत्व एम्स,ऋषिकेश !

पोस्टर के माध्यम से बताया शिशुओं को स्तनपान का महत्व एम्स,ऋषिकेश !
AIIMS, Rishikesh told the importance of breastfeeding to babies through posters :-
एम्स,ऋषिकेश में विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत जनजागरुकता कार्यक्रम अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश में आयोजित विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत शुक्रवार को संस्थान में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ‘स्तनपान एक साझा जिम्मेदारी’ विषय पर आयोजित इस प्रतियोगिता में एम बी बी एस व नर्सिंग के विद्यार्थियों के साथ ही मास्टर्स ऑफ पब्लिक हेल्थ एम पी एच के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर अपने संदेश में एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर डॉ रवि कांत जी ने चिकित्सकों व विद्यार्थियों को स्तनपान के महत्व को लेकर मुहिम के तहत जनसामान्य को जागरुक करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर एमबीबीएस, नर्सिंग व एम.पी.एच के विद्यार्थियों ने पोस्टरों के माध्यम से नवजात शिशुओं को स्तनपान कराने के महत्व समझाया।
इस अवसर पर एमबीबीएस छात्रा एकांशा सिंह और हेमंत भूटानी ने प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्होंने अपने पोस्टर के माध्यम से बताया के किस तरह से हमें स्तनपान को एक सामान्य प्रक्रिया के तौर पर देखने की आवश्यकता है,
द्वितीय पुरस्कार विजेता नर्सिंग स्टूडेंट काजल रावत और हिमांशी रावत ने अपने पोस्टर के माध्यम से स्तन पैन के महत्व और सही तौरतरीके के बारे में बताया।

कार्यक्रम में संस्थान के सामुदायिक एवं पारिवारिक चिकित्सा विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. मीनाक्षी खापरे, डॉ स्मिता सिन्हा, एसोसिएट प्रोफेसर कॉलेज ऑफ नर्सिंग डॉ. राखी मिश्रा के अलावा विभाग के सीनियर, जूनियर रेजिडेंट्स और एम.पी.एच. के विद्यार्थी शामिल हुए।

आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए ऋषिकेश से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट

AIIMS, Rishikesh told the importance of breastfeeding to babies through posters :-
Public awareness program under World Breastfeeding Week at AIIMS, Rishikesh Poster competition was organized in the institute on Friday as part of World Breastfeeding Week organized at All India Institute of Medical Sciences, AIIMS Rishikesh. Organized on the theme ‘Breastfeeding is a shared responsibility’, students of MBBS and Nursing as well as students of Masters of Public Health MPH participated in this competition. In his message on the occasion, AIIMS Director Padma Shri Professor Dr Ravi Kant ji called upon the doctors and students to create awareness among the general public about the importance of breastfeeding.
On this occasion, students of MBBS, Nursing and MPH explained the importance of breastfeeding to newborn babies through posters.
On this occasion, MBBS students Ekansha Singh and Hemant Bhutani were awarded the first prize. She told through her poster that how we need to see breastfeeding as a normal process,
Second prize winning nursing students Kajal Rawat and Himanshi Rawat spoke about the importance and correct method of breast pan through their poster.

Associate Professor Dr. Meenakshi Khapre, Dr. Smita Sinha, Associate Professor College of Nursing Dr. Rakhi Mishra, Senior, Junior Residents and M.P.H. students participated.

Amit Singh Negi reports from Rishikesh for Idea for News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *