एम्स ऋषिकेश टास्क फोर्स ने एम्स परिसर में बांटे निशुल्क मास्क !

एम्स ऋषिकेश टास्क फोर्स ने एम्स परिसर में बांटे निशुल्क मास्क !
AIIMS Hrishikesh Task Force distributed free masks in AIIMS campus :-

 

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की कोविड -19 टास्क फोर्स ने एम्स परिसर में बांटे निशुल्क मास्क

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश के तत्वावधान में गठित कोविड -19 कम्युनिटी टास्क फ़ोर्स द्वारा एम्स परिसर में मरीजों, उनके तीमारदारों व उन्नत भारत अभियान के अंतर्गत गोद लिए पांच गांवों के ग्राम प्रधानों को निशुल्क मास्क वितरित किए गए । इस दौरान ग्राम प्रधानों को कोरोना वायरस को लेकर जागरूक किया गया एम्स निदेशक पद्मश्री रवि कान्त जी एवं संकायाध्यक्ष मनोज गुप्ता जी के दिशा निर्देश व देख-रेख में संस्थान की और से गठित कोविड-19 कम्युनिटी टास्क फ़ोर्स द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में जन- जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि अभी भी मास्क बैंक में एक लाख (1,00,000) से अधिक मास्क उपलब्ध हैं, जो लोग कोरोना के चलते आर्थिक संकट की वजह से मास्क नहीं खरीद पा रहे हैं, उन तक मास्क को पहुंचाना हमारा प्रयास है। एम्स के मास्क बैंक की ओर से अब तक आसपास के विभिन्न समुदायों, मलिन बस्तियों एवं विद्यालयों में ५०,००० से अधिक मास्क वितरित किए गए है I जिसके तहत एम्स परिसर में नोडल अधिकारी डॉ. संतोष कुमार द्वारा ग्राम प्रधानों को 2000 से अधिक निशुल्क मास्क वितरित किए गए, जिसमें कि ग्राम प्रधान गंगा भोगपुर, श्यामपुर ,रानीपोखरी,थानों व रायवाला के प्रधान उपस्थित थे।
इस दौरान सोशल आउट्रीच सेल द्वारा ग्रामीणों को एक हेल्पलाइन नम्बर उपलब्ध कराया गया। जिस पर ग्राम प्रधान कॉल करके गांव के लोगों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दे सकते हैं और उनका समाधान व उपचार भी ऑनलाइन के माध्यम से किया जाएगा। बताया गया है कि उक्त फ़ोन नम्बर पर प्रतिदिन सुबह १० से १ बजे तक कॉल कर सकते हैं। उक्त फ़ोन नम्बर 8923935348 है।

कोविड19 की इस विषम परिस्थिति को मद्देनजर रखते हुए नोडल अधिकारी द्वारा एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है, जिससे जो लोग कोविड-19 संक्रमण से ग्रस्त हैं या होम आइसोलेशन में हैं, वह ऑनलाइन जुड़ सकते हैं। सभी विशेषज्ञ रोज शाम ५ से ६ कम्युनिटी एवं युवाओं कि लिए फेसबुक पेज https://www.facebook.com/Covid-19-community-task-force-115493686989650
पर लाइव रहेंगे।

आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए ऋषिकेश से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।
All India Institute of Medical Sciences Kovid-19 Task Force distributed free masks in AIIMS campus

The Kovid-19 Community Task Force constituted under the aegis of All India Institute of Medical Sciences, AIIMS Rishikesh distributed free masks to the patients, their Tamirdars and village heads of five villages for adoption under the AIIMS campus. During this time, the village heads were made aware of the corona virus. Public awareness campaign in various fields by Kovid-19 Community Task Force constituted by the institute under the guidance and supervision of AIIMS Director Padmashree Ravi Kant ji and Dean Manoj Gupta Is being run.
He said that there are still more than one lakh (100,000) masks available in the mask bank, it is our endeavor to provide masks to those who are unable to buy masks due to the economic crisis due to Corona. So far, more than 50,000 masks have been distributed by AIIMS Mask Bank to various communities, slums and schools in the vicinity, under which more than 2000 free masks were provided to the village heads by Dr. Santosh Kumar, the Nodal Officer at AIIMS campus. In which the Pradhans of the village head Ganga Bhogpur, Shyampur, Ranipokhari, Thanas and Raiwala were present.
During this time, a helpline number was provided to the villagers by the Social Outreach Cell. On which the village head can call and give information related to the health of the people of the village and their treatment and treatment will also be done through online. It has been said that one can call on the said phone number daily from 10 am to 1 am. The above phone number is 8923935348.

Keeping in mind this anomalous situation of Kovid 19, an online platform has been developed by the Nodal Officer, so that people who are suffering from Kovid-19 infection or are in home isolation can join online. All experts daily 5 to 6 Facebook page for community and youth https://www.facebook.com/Covid-19-community-task-force-115493686989650
Will live on

Amit Singh Negi reports from Rishikesh for Idea for News.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *