आगरा: ऑक्सीजन सप्लाई के ‘मॉक ड्रिल’ में 22 मरीजों की मौत! अस्पताल सील, महामारी एक्ट के तहत दर्ज होगा मुकदमा !
आगरा: ऑक्सीजन सप्लाई के ‘मॉक ड्रिल’ में 22 मरीजों की मौत! अस्पताल सील, महामारी एक्ट के तहत दर्ज होगा मुकदमा !
Agra: 22 patients died in ‘mock drill’ of oxygen supply! Hospital seal, case will be filed under Epidemic Act :-
श्री पारस अस्पताल) पहले भी विवादों में रहा है. कोरोना की पहली लहर में भी इस अस्पताल पर कार्रवाई हुई थी लेकिन प्रशासन ने जल्द ही अस्पताल पर लगी सील खोल दी.
आगरा: आगरा के श्री पारस अस्पताल का कथित ‘मॉक ड्रिल’ का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो के आधार पर दावा किया जा रहा है कि ऑक्सीजन की आपूर्ति बंद कर देने की वजह से 22 मरीजों की मौत हो गई. मामले ने पुलिस प्रशासन सहित सूबे के राजनीतिक गलियारों में भी हड़कंप मचा दिया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
22 मरीजों का मेडिकल मर्डर?
बता दें यह प्राइवेट अस्पताल पहले भी विवादों में रहा है. कोरोना की पहली लहर में भी इस अस्पताल पर कार्रवाई हुई थी लेकीन प्रशासन ने जल्द ही अस्पताल पर लगी सील खोल दी. जो सवालों के घेरे में है. अब एक बार फिर अस्पताल के संचालक अरिजंय जैन का कथित वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल में वीडियो में बातचीत में सुनाई दे रहा है कि पारस अस्पताल के संचालक ने 22 मरीजों का मेडिकल मर्डर किया. 5 मिनट तक मरीजों की ऑक्सीजन की सप्लाई जानबूझ कर रोकी गई, ऑक्सीजन सप्लाई रोके जाते ही 22 मरीजों की जान चली गई थी. वायरल वीडियो में अरिंजय जैन की आवाज बताई जा रही है, जिसमें वह कहा रहा है, ‘5 मिनट ऑक्सीजन बन्द करते ही 22 मरीज छंट गए, उस समय पारस अस्पताल में 97 मरीज भर्ती थे.
आईडिया फॉर न्यूज़ के लिए लखनऊ से राजेंद्र सिंह देहरादून से ब्यूरो रिपोर्ट।
Shri Paras Hospital) has been in controversies in the past as well. Action was taken on this hospital even in the first wave of Corona, but the administration soon opened the seal on the hospital.
Agra: The video of the alleged ‘mock drill’ of Shri Paras Hospital in Agra is going viral. Based on this video, it is being claimed that 22 patients died due to the shutdown of oxygen supply. The case has stirred up the political circles of the state including the police administration. Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath has ordered an inquiry into the matter.
Medical murder of 22 patients?
Let us tell you that this private hospital has been in controversies in the past as well. Action was taken on this hospital even in the first wave of Corona, but the administration soon opened the seal on the hospital. Which is under question. Now once again the alleged video of the hospital’s operator, Arijay Jain, is going viral. In the viral video, it is heard in the conversation that the operator of Paras Hospital committed medical murder of 22 patients. Oxygen supply of patients was deliberately stopped for 5 minutes, 22 patients lost their lives as soon as the oxygen supply was stopped. Arinjay Jain’s voice is being told in the viral video, in which he is saying, ’22 patients were discharged after turning off the oxygen for 5 minutes, at that time 97 patients were admitted in Paras Hospital.
Bureau report from Lucknow to Rajendra Singh Dehradun for Idea for News.