कोरोना के बाद नई मुसीबत ने दी दस्तक, तेजी से बढ़ रहा ‘बहरे होने’ का खतरा!
कोरोना के बाद नई मुसीबत ने दी दस्तक, तेजी से बढ़ रहा ‘बहरे होने’ का खतरा!
After Corona, new trouble knocked, the danger of ‘going deaf’ is increasing rapidly :-
कोरोना से रिकवर हो रहे मरीजों में बहरेपन का खतरा बढ़ने लगा है. सिर्फ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ही ऐसे 15 मरीज मिल चुके हैं. डॉक्टरों ने चेताते हुए चुनिंदा सिम्टम दिखने पर 72 घंटों के अंदर इलाज कराने की सलाह दी है.
नई दिल्ली: क्या आपको भी अचानक कम सुनाई देने लगा है? क्या आपके कानों में सीटी बज रही है? अगर आप हाल ही में कोरोना से रिकवर हुए हैं, तो आपको यह ध्यान से पढ़नी चाहिए. कोरोना वायरस से रिकवर होने वाले बहुत से मरीजों में सुनाई देने की शक्ति कमजोर हो रही है और कुछ लोगों में तो यह बीमारी ला-इलाज हो चुकी है. यानी आपको पहले की तरह नहीं सुन पाएंगे. दिल्ली के एक ही सरकारी अस्पताल के ENT विभाग में ऐसे 15 मरीज अब तक आ चुके हैं.
कोरोना से हो रहा बेहरापन
दिल्ली के रहने वाले डॉक्टर सौरभ नारायण पिछले साल कोरोना वायरस की चपेट में आए थे. इसी के चलते उन्हें एक प्राइवेट अस्पताल के आईसीयू में 21 दिन बिताने पड़े, जिसके बाद वे रिकवर हो गए. हालांकि उसके बाद से अब इन्हें पहले की तरह सुनाई नहीं देता. लेकिन यह बात इन्हें इतनी देर से समझ में आई कि अब हियरिंग एड (Hearing Aid) के बिना इनका इलाज नहीं हो सकता यानी यह कभी पहले की तरह ठीक तरीके से नहीं सुन पाएगें. वे दाएं कान से सुनने की शक्ति लगभग खो चुके हैं.
दिल्ली में 2 महीने में मिले 15 मरीज
आंकड़ों पर नजर डालें तो राजधानी दिल्ली के सरकारी अस्पताल अंबेडकर अस्पताल में पिछले 2 महीने में ऐसे 15 मरीज आ चुके हैं जिनके कान में या तो दर्द है या फिर उन्हें सुनाई देना बहुत कम हो चुका है. यह सभी मरीज कोरोना वायरस की बीमारी से रिकवर हुए मरीज है. ज्यादातर मामलों में मरीज इतनी देरी से डॉक्टर तक पहुंच रहे हैं कि उनकी सुनाई देने की शक्ति को वापस लौटाने का, यानी समय पर इलाज का वक्त जा चुका है.
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए दिल्ली से सोनू पंवार देहरादून से ब्यूरो रिपोर्ट।
After Corona, new trouble knocked, the danger of ‘going deaf’ is increasing rapidly :-
The risk of deafness has started increasing in patients recovering from corona. Only 15 such patients have been found in the national capital Delhi. Doctors have advised to get treatment within 72 hours if selected symptoms are seen, warning.
New Delhi: Have you suddenly started hearing less? Are you whistling in your ears? If you have recently recovered from Corona, then you should read this carefully. Hearing loss is occurring in many patients recovering from the corona virus and in some people this disease has become untreatable. That is, you will not be able to hear you like before. So far 15 such patients have come to the ENT department of the same government hospital in Delhi.
deafness due to corona
Delhi-based doctor Saurabh Narayan came under the grip of corona virus last year. Due to this, he had to spend 21 days in the ICU of a private hospital, after which he recovered. However, since then they are no longer heard as before. But they understood this thing so late that now they cannot be treated without Hearing Aid, that is, they will never be able to hear properly as before. He has almost lost his hearing in the right ear.
15 patients found in 2 months in Delhi
If we look at the figures, in the last 2 months, 15 such patients have come to the Ambedkar Hospital in the capital Delhi, who have either pain in their ears or their hearing has become very less. All these patients are recovered patients from corona virus disease. In most of the cases, patients are reaching the doctor so late that the time to restore their hearing, that is, the time for timely treatment, has passed.
Sonu Panwar from Delhi Bureau report from Dehradun for Idea for News.