मुजफ्फरनगर बेलगाम अस्पतालों पर प्रशासन का डंडा :-

मुजफ्फरनगर बेलगाम अस्पतालों पर प्रशासन का डंडा :-
Administration pole on Muzaffarnagar Belgaum Hospitals: –

 

मुज़फ्फरनगर। जनपद में पूरी तरह से बेलगाम हो चुके प्राइवेट अस्पतालों को सुधारने में जिला प्रशासन लग गया है। शनिवार को नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह ने शिकायत मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ नई मंडी थाना क्षेत्र के अलमासपुर चौराहे के पास स्थित अपोलो नर्सिंग होम पर छापेमारी कर अव्यवस्था मिलने पर अस्पताल को सील करा दिया। अपोलो नर्सिंग होम के मालिक एमजी खान ने बिना किसी डिग्री के अपने नाम के सामने डॉक्टर और नाम के बाद एमडी लगा रखा है। अस्पताल में कई डॉक्टरों की विजिट दिखा रखी है जबकि इनमें से कोई भी डॉक्टर अस्पताल में विजिट नहीं करता है और भी अन्य अव्यवस्थाएं मिलने पर जिला प्रशासन की टीम ने अपोलो अस्पताल पर बड़ी कार्यवाही की है। जिला प्रशासन के मांगने पर अस्पताल कर्मी कोई डॉक्यूमेंट ही नहीं दिखा पाए।

आपको बता दें कि मुज़फ्फरनगर में प्राइवेट अस्पतालों की लगातार शिकायतें सामने आ रही हैं। कोविड के अस्पतालों से भी जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित शुल्क से ज्यादा अवैध उगाही के मामले प्रकाश में आ रहे हैं। जिन्हें देखते हुए जिला प्रशासन सख्त हुआ है। वहीं दो दिन पहले भी जिला प्रशासन ने कुछ अस्पतालों को नोटिस जारी किए हैं और आज एक अस्पताल को सील करने की कार्यवाही के बाद लग रहा है कि अब जनपद में प्राइवेट अस्पतालों की मनमानी पर रोक लगेगी।

आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए मुजफ्फरनगर से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।
Muzaffarnagar. The district administration has been engaged in improving the private hospitals that have become completely unbridled in the district. On Saturday, Municipal Magistrate Abhishek Singh raided the Apollo Nursing Home located near Almaspur intersection of New Mandi police station area on the complaint and sealed the hospital after finding the disorder. Apollo Nursing Home owner MG Khan has put a doctor in front of his name and MD after his name without any degree. Many doctors have been seen in the hospital, while none of these doctors visit the hospital, and the district administration team has taken major action on the Apollo hospital after finding other disturbances. On the demand of the district administration, the hospital workers could not show any document.

Let us tell you that there are frequent complaints of private hospitals in Muzaffarnagar. The cases of illegal extortion in excess of the fees prescribed by the district administration from the hospitals of Kovid are also coming to light. In view of which the district administration has become strict. At the same time, two days ago, the district administration has issued notices to some hospitals and today after the process of sealing a hospital, it seems that now the arbitrariness of private hospitals in the district will be stopped.

Amit Singh Negi reports from Muzaffarnagar for Idea for News.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *