आत्म हत्या के उकसावे के जुर्म में अभियुक्त गिरफ्तार
थाना बसन्त विहार, देहरादून*
*आत्म हत्या के उकसावे के जुर्म में अभियुक्त गिरफ्तार*
दिनांक 27.10.2020 की प्रात पुलिस कन्ट्रोल रूम के माध्यम से थाना बसन्त विहार पर सूचना प्राप्त हुई थी कि महारानी बाग में महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, इस सूचना पर थाना बसन्त विहार पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर मृतका पूजा रानी पत्नी सनोद कुमार पुत्री धूम सिंह निवासी सालियार सुल्लापुर रूढ़की हरिद्वार उम्र 27 वर्ष की पंचायतनामा/ पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई थी। मृतका के पिता धूम सिंह की तहरीर के आधार पर 306 आईपीसी के तहत अभियोग ससुराल पक्ष के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था, विवेचना के क्रम में दिनांक 22/01/21 को मृतका के पति सनोद कुमार को गिरफ्तार कर माननीय न्यायलय के समक्ष प्रस्तुत कर जिला कारागार देहरादून दाखिल किया गया।
*नाम /पता अभियुक्त*
सनोद कुमार पुत्र सोहन वीर सिंह नि0 ग्राम/थाना भगवानपुर, हरिद्वार, उम्र 33 वर्ष।
Idea for news ke liye dehradun se it singh negi ki report.