उत्तराखंड में बारिश को लेकर पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य के कई जनपदों में 31 मार्च को भारी बारिश ###
देहरादून: मौसम विभाग ने उत्तराखंड में बारिश को लेकर पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य के कई जनपदों में 31 मार्च को भारी बारिश की संभावना बताई है. मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज यानी 31 मार्च को कुछ जगहों में ओलावृष्टि व बिजली गिरने की संभावना है, ३५०० मीटर या उससे अधिक उचाई वाले क्षेत्र चमोली ,रुद्रप्रयाग और पिथोरागढ़ जनपदों में हैवी स्नो फॉल होने की संभावना है, वही देहरादून नैनीताल में भारी बारिश को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 1 अप्रैल को भी कहीं-कहीं बारिश की संभावना है तथा पहाड़ी इलाको में भारी बारिश को देखते हुए भेड, बकरी, गाय को भी सुरक्षा प्रदान करने के लिये अलर्ट किया गया है.
आइडिया फॉर न्यूज के लिए देहरादून से ब्यूरो रिपोर्ट