*एम्स से डॉक्टरों की एक नई मुहिम की अपील*
*एम्स से डॉक्टरों की एक नई मुहिम की अपील*
_1 हफ्ता सब घर में बंद हो जाओ, जो भी बचे हुए हो सब बन्द हो जाओ_
अगर कोरोना से सच में लड़ना चाहते हो, तो घर से एक कदम भी बाहर मत निकलो, 1 हफ्ते तक कुछ भी लेने भी मत जाओ, जो ऑनलाइन आ सकता है वही मंगवाओ और उसको घर के ऐसे कोने में 3 दिन रखो जहां कोई नही जाए और उसके बाद ही इस्तेमाल करो
घर में रहो! 1 हफ्ते तक न खुद बाहर निकलो न किसी और को निकालने दो! ढिलाई न करो, इस बात की गंभीरता को समझो, मत निकलो बाहर किसी भी कीमत पर, बस 1 हफ्ता सब बन्द हो जाओ और सबसे यही करने को कहो। अपने आस पड़ोस के लोगों, रिश्तेदारों, सबको यही कहो!
घर का 1 सदस्य भी बाहर निकल जाए तो ये सबको ले डूबेगा, इसलिए सब छोड़ दो! एक भी जन बाहर न निकलो,
घर में बंद होकर बिताया 1 हफ्ता आपके पूरे शहर को इस बेहद गंभीर समस्या से बाहर निकालेगा।
हम 1 से लेके 7 मई तक सब इसका पालन करें तो 10 मई तक हमें एक नई तस्वीर देखने को मिलेगी!
Idea for news ke liye rishikesh se amit singh negi ki report.