एयरपोर्ट पर लखनऊ से मुंबई जाने वाले यात्री के बैग में एक देशी कट्टा व दो कारतूस बरामद

*लखनऊ:-*

एयरपोर्ट पर लखनऊ से मुंबई जाने वाले यात्री के बैग में एक देशी कट्टा व दो कारतूस बरामद

*राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लखनऊ से मुंबई जाने वाले यात्री के बैग में एक देशी कट्टा व दो कारतूस बरामद होने से एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप*

*सुरक्षाकर्मियों ने कट्टा बरामद होने की बात सीआईएसएफ कर्मियों को बताया*

सीआईएसएफ कर्मियों ने यात्री को सरोजिनी नगर पुलिस के हवाले किया-

पकड़ा गया यात्री दिव्यांश तिवारी पीजीआई थानाक्षेत्र के अंसल के भागीरथी अपार्टमेंट में किराए पर रहता है-

लखनऊ के सरोजिनी नगर थाने की पुलिस आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करने की कार्रवाई कर रही है-

वहीं युवक का कहना है कि उसे नहीं मालूम कि उसके बैग में अवैध असलहा कहां से आया-

Idea for news ke liye lucknow se amit singh negi ki report.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *