अयोध्या को लेकर सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला!
अयोध्या केस को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला आने वाला है. इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट के इतिहास में अब तक की दूसरी सबसे लंबी चली सुनवाई थी. सबसे लंबी
सुनवाई का रिकॉर्ड 1973 के केशवानंद भारती केस का है, जिसमें 68 दिनों तक सुनवाई चली थी. वहीं इस मामले में 40 दिनों तक नियमित सुनवाई हुई. आपको बताते हैं कि इस केस को लेकर तीनों पक्षों, निर्मोही अखाड़ा, रामलला विराजमान और सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने क्या-क्या दलील रखी.
निर्मोही अखाड़ा: गर्भगृह में रामलला की पूजा निर्मोही अखाड़े ने शुरू की थी. पूजा स्थल की व्यवस्था निर्मोही अखाड़ा ही करता रहा है
रामलला विराजमान : अयोध्या में भगवान राम का बालरूप है, उसी की पूजा होती है. रामलला के सबसे करीबी मित्र कहे जाते हैं रामलला विराजमान
आइडिय फॉर न्यूज़ के लिए दिल्ली/देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /