खाद्य सुरक्षा विभाग की त्योहार पर छापेमारी!
खाद्य सुरक्षा विभाग की त्योहार पर छापेमारी!
त्योहारी सीजन को लेकर प्रदेश में खाद्य सुरक्षा विभाग इन दिनों सक्रिय नजर आ रहा है दरअसल में राजधानी देहरादून में लगातार मिलावटी मिठाई बनाने के मामले सामने आ रहे हैं से
खाद्य सुरक्षा विभाग की त्योहार पर छापेमारी!https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php
लेकर जिला खाद्य आपूर्ति विभाग ने प्रदेश के सभी जनपदों को अलर्ट पर रहने के निदेश जारी किए है जिसे लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने राजधानी देहरादून में कई जगहों पर छापेमारी कर रही है वहीं आज राजधानी देहरादून के चंद्रबदनी में खाद्य सुरक्षा विभाग ने छापेमारी की छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने पाया कि पनीर नकली बनाया जा रहा है तो कई जगहों पर मसाले भी नकली बनाए जा रहे हैं जिनके कि सैंपल खाद्य सुरक्षा विभाग ने उत्तराखंड के रुद्रपुर लैब में भेजे हैं ने वही खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगेन्द्र पांड़े ने कहा कि सैंपलों की जैसे ही जांच होगी उसके बाद कार्यवाही की जाऐगी साथ ही उन्होंने जनता से भी अपील की है कि लोग यदी किसी भी समान को खरीदते है तो वह चैक जरूर करले
बाइट- योगेन्द्र पांड़े खाद्य सुरक्षा अधिकारी देहरादून
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/