नेत्री गौरा देवी पर एक शॉर्ट फिल्म!
उत्तराखंड में फिल्म नीति बनने के बाद से ही उत्तराखंड के युवाओं में फिल्मों को लेकर एक अलग ही जसपा देखने को मिलता है दून के युवाओं ने 50 घंटे में उत्तराखंड की चिपको आंदोलन की मुख्य नेत्री गौरा देवी पर एक शॉर्ट फिल्म बनाई जिसे इन युवाओं ने 50 घंटे में पूरा किया। आपको बता
नेत्री गौरा देवी पर एक शॉर्ट फिल्म!https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php
देगी इंडियन फिल्म प्रोजेक्ट के सीजन 9 गोल्ड फिल्म ऑफ द ईयर धूम कि इन युवाओं ने गौरा देवी की शॉर्ट फिल्म बनाकर जीता। आपको बता दें इस कंपटीशन में 14 देशों के 35000 फिल्म निर्माताओं और 17100 टीमों ने इसमें आवेदन किया था। खास बात यह है कि इन युवाओं को इस फिल्म को बनाने के लिए केवल 50 घंटे दिए गए थे 50 घंटे में इन युवाओं को इस फिल्म को पूरी तरीके से बनाकर समेट कर आना था और दूसरा स्थान प्राप्त किया
बाइट प्राची, अभिनेत्री
बाइट निखिल, निदेशक
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/