नगर निगम नही हटायेगा आवारा पशु!
राजधानी देहरादून कि सड़कों पर लगातार आवारा पशु अपना आतंक मचा रहे हैं जहां सड़कों पर आवारा पशुओं के पड़े रहने पर दुर्घटनाएं होती है जिससे पशु के साथ साथ मनुष्य भी चोटिल होते
नगर निगम नही हटायेगा आवारा पशु!https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php
रहते हैं जिसकी जिम्मेदारी सड़कों से हटाने की नगर निगम की बनती है लेकिन नगर निगम के नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने कहा कि पशु हटाने के लिए अभी सभी लोगों को इंतजार करना पड़ेगा जब तक सेलाकुई में हमारा कांजी हाउस नहीं बन जाता है तब तक हम कोई भी पशु नहीं उठाएंगे क्योंकि हमारे कालिया उसके बात करें तो वहां पर 70 से 80 पशु रखने की जगह है जिस से ज्यादा हम वहां पर रखने सकते पिछले दिनों भी कुछ चैनलों ने भयानक समाचार भी चलाए हैं कि कांजी हाउस में कुछ जानवर मर रहे हैं हालांकि वह आरोप सही नहीं थे ऐसा कार्य नगर निगम नहीं करेगा कि हम हवन भी करें और अपने हाथ भी जलाएं पशुओं के लिए जब अस्थान होगा तभी पशु वहां पर रखे जाएंगे वरना यह समस्या बड़ी व्यापक है और यह बनी रहेगी
बाइट विनय शंकर पांडेय नगर आयुक्त
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/