वन्य सुरक्षा सप्ताह
वन्य सुरक्षा सप्ताह
रा इंटर कालेज ढेला के बच्चों ने आज वन्य प्राणी सप्ताह के अंतर्गत दीप रजवार की फोटो प्रदर्शनी का आनन्द लिया।बच्चों को दीप रजवार ने पक्षियों विशेष रूप से प्रवासी पक्षियों व गिद्धों ,सर्प विशेषज्ञ चन्द्रसेन ने कार्बेट क्षेत्र में पाए जाने वाले सांपो और मोहन जोशी ने बाघों,हाथीयों और अन्य जानवरों की पहचान,आवाज व अन्य गुणों के बाबत विस्तार से जानकारी दी।फोटो प्रदर्शनी के दौरान बच्चों द्वारा गए गए गिरीश तिवारी “गिर्दा”,वीरेन डंगवाल समेत अनेक अन्य कवियों के गीत गाये जो उपस्थित दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहे।इस दौरान नवेन्दु मठपाल,खालिद रशीद,सुरेश लाल,प्रिया सत्यवली,ज्योति फर्त्याल,निकिता सत्यवली,आबिदा, आकांक्षा सुंदरियाल मौजूद रहे
आइडिया फ़ॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट