राजधानी देहरादून में जहरीली शराब कांड पर सख्त निर्देश!
राजधानी देहरादून में जहरीली शराब कांड मामले पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सचिवालय में मीडिया से बात करते हुए कहा कि अधिकारियों को सख्त निर्देश दे दिए गए हैं। वो जहरीली शराब का सेवन करके मरने वाले की मौत के जिम्मेदार आरोपियों को चाहे धरती के अंदर से खोद कर निकाले चाहे वो आकाश में भी हों।
सख्त निर्देश अधिकारियों को मुख्यमंत्री की ओर से दिए गए हैं हालांकि अब तक इस पूरे मामले में 8 लोगों की जान जा चुकी है। हालांकि सरकारी आंकड़ा 6 लोगो का है। साथ ही लगभग 3 लोग इसमें जिंदगी और मौत के बीच में जूझ रहे हैं आलम यह है की हालत आधिकारिक बैठक तो होती रही लेकिन कोई भी परिणाम कार्रवाई के दौरान नहीं देखने को मिला। मुंबई से लौटे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हालांकि कल देर रात आबकारी, ग्रह और पुलिस प्रशासन के आला अफसरों के साथ बैठक कर सख्त लहजे में आदेशित किया कि वह इस पूरे मामले पर सख्त से सख्त कार्रवाई करें।
बाईट- त्रिवेंद्र सिंह रावत, मुख्यमंत्री उत्तराखंड
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/