परिवहन निगम में कर्मियों को वेतन तक नहीं!
परिवहन निगम में कर्मियों को वेतन तक नहीं!
उत्तराखंड राज्य निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ ने आज अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रेस क्लब में एक वार्ता के दौरान कहां की जनहित के निगमों को लाभ हानि से तोल पर कार्मिकों के वेतन भत्ते दिए जाना न्याय संगत नहीं है साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार पर निगम का करोड़ों रुपया
परिवहन निगम में कर्मियों को वेतन तक नहीं!https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php
बकाया है अगर सरकार वह निगम में जमा करा दे तो निगम कर्मियों को समय से तनख्वाह मिल सकती है आज काफी समय से परिवहन निगम में कर्मियों को वेतन तक नहीं मिल पा रहा है और अधिकारी लाभ हानि की बात कर भतो तक में कटौती कर रहे हैं संघ के अध्यक्ष दिनेश गोसाई ने बताया कि निगम कर्मी भी राज्य कर्मियों की तरह कैसे अपना कार्य करते हैं उन्हें राज्य कर्मचारियों का दर्जा दे देना चाहिए और सातवें वेतन आयोग की तरह के से ही निगम कर्मियों को भी भत्ते मिलना चाहिए आउटसोर्सिंग उपनल विशेष श्रेणी दैनिक वेतन संविदा कर्मियों को नियमित करने की मांग की जाती है साथ ही उन्हों ने सरकार पर आरोप लगाया कि अवैध संचालन को कार्रवाई कर बंद कर वाना चाहिए जिससे परिवहन निगम की बिगड़ती हालत में सुधार हो सके साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि इसके लिए हम लोग लगातार मंत्रियों से लेकर अधिकारियों पर अपनी गुहार लगा चुके हैं और यदि हमारी मांगे नहीं मानी गई तो 22 तारीख से राज्य के सभी निगम कर्मचारी अधिकारी धरने पर बैठेंगे
बाइट दिनेश गोसाई अध्यक्ष परिवहन निगम संघ
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट