विधान सभा में 310 के तहत पूछा गया सवाल 58 में किया गया परिवर्तित!

विधान सभा में 310 के तहत पूछा गया सवाल 58 में किया गया परिवर्तित!

 उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष  प्रेमचन्द अग्रवाल द्वारा उत्तराखण्ड विधान सभा का मानसून सत्र आज अनिश्चितकाल के लिये स्थगित किया गया। विधान सभा अध्यक्ष ने पत्रकार वार्ता के
विधान सभा में 310 के तहत पूछा गया सवाल 58 में किया गया परिवर्तित!https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php
दौरान माननीय सदस्यों का धन्यवाद किया। विधानसभा अध्यक्ष  ने कहा कि 24 जून से प्रारंभ हुआ तीन दिवसीय सत्र 11 घण्टे 16 मिनट तक चला। विधान सभा अध्यक्ष ने बताया कि नियम 300 के अन्तर्गत 38 सूचनाऐं प्राप्त हुई जिसमें से 07 स्वीकृत एवं 21 सूचनाऐं ध्यानाकर्षण के लिए रखी गयी। नियम 53 के अन्तर्गत 25 सूचनाओं में से 02 स्वीकृत एवं 13 ध्यानाकर्षण के लिए रखी गयी। नियम 58 के अन्तर्गत 9 सूचनाओं में 9 ही सूचनाऐं स्वीकृत की गयी। नियम 310 के अंतर्गत एक सूचना प्राप्त हुई और वह नियम 58 में परिवर्तित की गई। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि सदन में नियम 105 के अन्तर्गत 02 प्रस्ताव एवं 19 याचिकाओं में से सभी याचिकाएं सदन के पटल पर रखी गयी। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि इस सत्र के दौरान  उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक,2018 एवं उत्तराखंड पंचायती राज संशोधन विधेयक 2019 सदन के पटल से पारित हुए।सत्र में कुल 716 प्रश्न प्राप्त हुए जिसमें 164 तारांकित प्रश्नों में 30 उत्तरित हुए, 503 अतारांकित प्रश्नों में 156 उत्तरित हुए । अल्प सूचित प्रश्न कोई भी प्राप्त नहीं हुए।
बाइट :-  प्रेमचन्द अग्रवाल, विधानसभा अध्यक्ष।
राजधानी देहरादून  से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/
 
 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *