उत्तराखण्ड विधान सभा का सत्र कल से सुरु-विपक्ष नाराज!
उत्तराखंड में सोमवार से दो दिन का विधानसभा मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है ऐसे में विपक्ष ने सरकार की मंशा पर पहले ही सवाल खड़े कर दिए हैं। विपक्ष का आरोप है कि सरकार महज खाना पूर्ति के लिए सत्र बुला रही है …
उत्तराखंड में बजट सत्र के 6 महीने बाद सरकार ने आनन फानन में दो दिन का सत्र बुला दिया। लेकिन सरकार का यह रैवैया विपक्ष के रास नहीं आ रहा है। विपक्ष में बैठी कांग्रेस ने सरकार पर गंभीर आरोप लगते हुए इसे खाना पूर्ति करार दिया है। पूर्व सरकार में विधानसभा अध्यक्ष रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोविब्द सिंह कुंजवाल ने सरकार को घेरते हुए कहा है कि त्रिवेंद्र सरकार में जनहित के कोई कार्य नहीं हो रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार के मंत्री सदन में जबाब देने से बचना चाहते हैं इस लिहाज से सिर्फ दो दिन का मानसून सत्र बुलाया गया है
बाइट – गोविब्द सिंह कुंजवाल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष
वीओ – इधर सरकार ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा है कि विपक्ष को ये सारी परिस्रथितियों की जानकारी है कि सरकार के पास कोई अध्यादेश सदन में पेश करने के लिए नहीं है। इस लिहाज सदन की करवाई अनावश्यक बढाई नहीं जा सकती है। सीएम ने विपक्ष से सहयोग की भी उम्मीद जताई है
बाइट -त्रिवेंद्र सिंह रावत , मुख्यमंत्री
वीओ – सरकार अपन तर्क कुछ भी दे लेकिन एक बात तो साफ है कि इस बार कम दिन सदन चलने से सत्ता पक्ष के मंत्रियों को न तो सदन में सवालों के जबाब देने होंगे और न ही फजीहत झेलनी पड़ेगी।
राजधानी देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट