अटल आयुष्मान योजना को नाकाम करने पर तुले अस्पताल!
अटल आयुष्मान योजना को नाकाम करने पर तुले अस्पताल!
त्रिवेंद्र सरकार की महतवा कांक्षी योजना अटल आयुष्मान को निजी अस्पताल और डॉक्टर ही पलीता लगाने में डटे है , योजना के अपर निदेशक डॉ अभिषेक त्रिपाठी ने बताया अभी तक प्रदेश
अटल आयुष्मान योजना को नाकाम करने पर तुले अस्पताल!https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php
भर के 12 निजी चिकित्सालयों पर कार्यवाही की गयी है जिसमे से 2 अस्पतालों को सूचीबद्धता से बाहर किया गया है अन्य अस्पतालों को नोटिस जारी कर जबाब तलब किया है इन सभी अस्पतालों ने योजना में दी गयी शर्तो का उलंघन किया है , साथ ही ये भी बताया इन अस्पतालों को अभी तक विभाग के द्वारा लगभग 52 लाख का भुगतान भी हो चूका है जबकि अभी इनका लगभग 52 लाख ही भुगतान बकाया भी है शेष भुगतान के सम्बन्ध में जाँच पूरी होने के बाद ही विभाग द्वारा निर्णय लिया जायेगा।
बाइट- डॉ अभिषेक त्रिपाठी , अपर निदेशक अटल आयुष्मान
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट