हत्या के विरोध में हरीश रावत ने गांधी पार्क में मौन धरना दिया!
हत्या के विरोध में हरीश रावत ने गांधी पार्क में मौन धरना दिया!
टिहरी जिले में दलित युवक की हत्या के विरोध में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने देहरादून के गांधी पार्क में मौन धरना दिया। अपने सरकार से अपील की है कि नियमों में ढील देते हुए पीड़ित परिवार की एक सदस्य को नौकरी दी जानी चाहिए ताकि उस परिवार का भरण-पोषण हो सके।
हत्या के विरोध में हरीश रावत ने गांधी पार्क में मौन धरना दिया!https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php
वीओ- हरीश रावत ने कहा कि इस घटना ने राज्य के दामन को दागदार किया है। इस दाग को धुलने के लिए हम सभी को प्रायश्चित करना होगा। विवाह समारोह में सवर्णों के सामने कुर्सी पर बैठकर खाना खाने से नाराज सवर्णों ने टिहरी जिले के नैनबाग के बसांण गांव के अनुसूचित जाति के युवक जीतेंद्र दास की पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी। इसके विरोध में पूर्व सीएम हरीश रावत ने गांधी पार्क में एक घंटे का मौनव्रत रखा।बसांण गांव में पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद दून लौटे हरीश रावत ने कहा कि पीड़ित परिवार की स्थित काफी दयनीय है। उस परिवार की सहायता सभी को करनी चाहिए। बता दें कि 26 अप्रैल की यह घटना है जिसमें दलित युवक को सवर्णों ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया था और अस्पताल में इलाज के दौरान जितेंद्र की मौत हो गई।
बाईट- हरीश रावत, पूर्व सीएम उत्तराखण्ड
टिहरी के नैनबाग में हुई दलित युवक जितेंद्र दास के लिए मौन-उपवास कर रहे हरीश रावत पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कटाक्ष किया है। इस मामले में सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि हरीश रावत नौटंकी कर रहे हैं और मौन उपवास कर दिखावा कर रहे हैं। हरीश रावत राज्य के मुख्यमंत्री रहे हैं और जो मौन-प्रयाश्चित वो यहां कर रहे हैं एक बार अलवर राजस्थान में भी कर लेते।
बाईट- त्रिवेंद्र रावत, सीएम उत्तराखण्ड
वीओ- उत्तराखंड कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी को लेकर पीएम मोदी की टिप्पणी पर नाराजगी जताई और पीएम मोदी का पुतला दहन किया। कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि पिछले पांच साल से बीजेपी की केंद्र में सरकार है। यदि बोफोर्स में घपला ही था तो देश के चौकीदार ने तब कार्रवाई क्यों नहीं की। अब तरह तरह की बेबुनियाद बातें की जा रही हैं। उत्तराखण्ड कांग्रेस द्वारा पीएम का पुतला दहन कार्यक्रम में पूर्व सीएम हरीश रावत भी शामिल हुए।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/