टायर किलर आप का गलत कदम रोकेगा-संभल कर!
टायर किलर आप का गलत कदम रोकेगा-संभल कर!
वन वे ट्रैफिक में अब भूलकर भी गलत दिशा में एंट्री ना करें ऐसा कारण अब वाहन चालकों को महंगा पड़ जायेगा । दरअसल राजधानी देहरादून में सुगम यातायात के लिए पुलिस ने धरमपुर क्षेत्र में वन वे
टायर किलर आप का गलत कदम रोकेगा-संभल कर!https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php
ट्रैफिक लागू किया है लेकिन वाहन चालक अक्सर वन वे में घुस जाते हैं जिससे कई बार हादसे भी हो चुके है । वही अब देहरादून पुलिस ने इसे रोकने के लिए वन वे स्पाइक्स ( टायर किलर) लगाए हैं । इससे वन वे में गलत दिशा में घुसने वाले वाहनों के टायर पंचर हो सकते हैं या फट सकते हैं । एसपी ट्रैफिक यातायात प्रकाश चंद आर्य ने बताया कि वन वे स्पाइक्स का प्रयोग कई अन्य तरह से भी किया जा सकता है । वाहन के तेजी से निकलने या आपराधिक घटना के बाद चालक के भागने के दौरान रास्तो में इनका प्रयोग किया जा सकेगा ।
बाइट – प्रकाश चंद आर्य , एसपी ट्रैफिक
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/