किट्टी के नाम लगातार लाखो की ठगी राजधानी बना गढ़!
किट्टी के नाम लगातार लाखो की ठगी राजधानी बना गढ़!
राजधानी देहरादून में किट्टी और कमेटी के नाम पर लगातार आये दिनों धोकाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं। किट्टी के नाम पर धोकाधड़ी के शिकार हुए सैकड़ों लोग आज अपने पैसों को
किट्टी के नाम लगातार लाखो की ठगी राजधानी बना गढ़!https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php
वापस पाने के लिए एसएसपी कार्यालय पहुंचे और पुलिस को किट्टी संचालिका के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए तहरीर दी। लोगों का कहना है किट्टी के नाम पर कुछ लोगो द्वारा धोखाधड़ी की गयी है पहले संचालिका द्वारा ज्यादा पैसे देने का लालच दिया गया लेकिन जैसे ही किश्ते पूरी हुई,, अब संचालिका पैसे वापस लौटाने से इंकार कर रही है। वही इस मामले पर एसएसपी सिटी ने कहा किट्टी के नाम पर कई मुक़दमें दर्ज कर दिए गए है और कई लोगो को गिरफ्तार भी कर दिया गया है लेकिन महिलाओ को इन मामलों पर जागरूक होना बहुत जरुरी है
बाइट :-निवेदिता कुकरेती (एसएसपी )
बाइट-पीड़िता
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/