मौसम के चलते उत्तराखण्ड में यात्रियों को करना पड़ सकता है मुश्किलों का सामना!

मौसम के चलते उत्तराखण्ड में यात्रियों को करना पड़ सकता है मुश्किलों का सामना!

उत्तराखंड में इस बार चारधाम यात्रा के दौरान यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।प्रदेश उत्तराखंड में मौसम के बदलाव के चलते इस बार चारधाम यात्रा करना थोड़ा मुश्किल होगी।दरअसल इस बार पहाड़ी क्षेत्रों में बेहद ज्यादा बर्फबारी से न केवल तापमान में गिरावट आई है बल्कि कई जगहों पर मार्ग भी अवरुद्ध हुए हैं।
मौसम के चलते उत्तराखण्ड में यात्रियों को करना पड़ सकता है मुश्किलों का सामना!https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php

 

उत्तराखंड में चारधाम के कपाट खुलने की तिथि तय हो चुकी है। 7 मई को जहां गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे। 9 मई को केदारनाथ धाम और 10 मई को बद्रीनाथधाम के कपाट खुलने का समय तय हुआ है। गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ चारों ही धामों में इस बार रिकॉर्ड बर्फ गिरी है। करीब दस से 15 फीट तक की बर्फ अब भी इन धामों में जमी हुई है। ये बर्फबारी धामों के कपाट खुलने के दौरान जाने वाले यात्रियों के लिए मुश्किलें पैदा कर सकती है। चारों धामों कपाट खुलने में अभी 20 से 25 दिन का समय बाकी है जिसमें बर्फ के फिलहाल पिघलने की संभावनाएं कम ही नजर आ रही है। ऐसे में उत्तराखण्ड केे पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था अशोक कुमार की मानें तो इस बार कपाट खुलने के दौरान यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को थोड़ा परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। यही नहीं यहां तैनात होने वाले पुलिसकर्मियों को भी बर्फबारी के चलते खासी मुश्किलें हो सकती हैं। हालांकि चारधाम यात्रा के दौरान पुलिस समेत एसडीआरएफ की टीमों को भी संभावित खतरे वाली जगहों पर तैनात किया जाता है। पिछले साल की तरह इस बार भी एसडीआरएफ की टीम को 31 जगहों पर तैनात किया जाएगा। ताकि किसी भी जरूरत के समय यह टीमें जल्द से जल्द जरूरतमंदों तक पहुंच सकें। 
बाईट- अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *