भाजपा प्रत्याशी महारानी माला राज्य लक्ष्मी शाह का नामाकन!
उत्तराखंड की टिहरी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी महारानी माला राज्य लक्ष्मी शाह आज देहरादून में नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा।
माला राज्य लक्ष्मी शाह के साथ सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधायक गण व मेयर सुनील उनियाल गामा भी मौजूद रहे। दोपहर करीब दो बजे उन्होंने नामांकन पत्र दाखिल किया। शक्ति प्रदर्शन के दौरान समर्थक हाथों में भाजपा के झंडों के साथ दिखाई दिए और नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाते रहे।बता दें कि उत्तराखंड के टिहरी लोकसभा क्षेत्र में भाजपा ने राजपरिवार एक बार फिर भरोसा जताया है। नामांकन करने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए बीजेपी के टिहरी से प्रत्याशी राज्य लक्ष्मी शाह ने कहा कि विकास के एजेंडे पर वह चुनाव लड़ रही है और उनको पूरी उम्मीद है कि वह जीत कर के टिहरी लोकसभा क्षेत्र की आवाज को संसद के अंदर बुलंद करेंगी।
बाइट- माला राज्य लक्ष्मी शाह, बीजेपी प्रत्याशी, टिहरी लोकसभा क्षेत्र।
वीओ-1 आज महारानी राज लक्ष्मी ने नामांकन रैली से पूर्व भाजपा कार्यालय में अपने चुनाव कार्यायलय का पूर्व विधिविधान से उद्घाटन किया। महानगर कार्यालय से शुरू हुआ टिहरी प्रत्याशी का जुलूस दर्शनलाल चैक, घंटाघर, राजा रोड़ होता हुआ कचहरी पहुंचा। रैली में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और लोग मौजूद थे। आपको बता देंकि राजपरिवार से जुड़ी माला दो बार सांसद रह चुकी हैं। 2012 के लोकसभा उपचुनाव में उन्होंने कांग्रेस के साकेत बहुगुणा को हराया था। 2014 के चुनाव में उन्होंने उन्हें दोबारा शिकस्त दी। वहीं नामांकन करने के बाद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने कचहरी स्थित शहीद स्थल पर जाकर शहीदों को नमन किया। रानी ने कहा कि हमारी सरकार शहीदों के सपनों को सच करेगी। जनता को प्रधानमंत्री मोदी जी की नीतियों पर पूरा भरोसा है।
बाइट- माला राज्य लक्ष्मी शाह, बीजेपी प्रत्याशी, टिहरी लोकसभा क्षेत्र।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून उत्तराखंड से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /