आपातकालीन सेवा 108 बंद होने की कगार पर!
डीजल की कमी के कारण पिथौरागढ़ जिले में आपातकालीन सेवा 108 बंद होने की कगार पर है।
आपातकालीन सेवा 108 बंद होने की कगार पर!https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php
आलम ये है कि वर्तमान में जिले में सिर्फ गंगोलीहाट और मुनस्यारी तहसील में ही ये सेवा संचालित हो पा रही है। लेकिन इन दोनों तहसीलों में कल से ये सेवा बंद हो जायेगी। ईधन के लिए बजट ना होने से खुसियों की सवारी सेवा भी बंद होने की कगार पर है। सर्विस बंद होने से दूर-दराज के मरीजों को भारी दिक्कतें उठानी पड़ रही है। स्वास्थ्य महकमें ने इस मामले से निदेशालय को अवगत करा दिया है।
byte: डा0 ऊषा गुंजयाल, सीएमओ, पिथौरागढ़
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /