उत्तराखण्ड में बिजली की दरों का टैरिफ प्लान फरवरी 2019 में लागू!
उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग राज्य में साल 2019-20 के लिए बिजली की दरों का टैरिफ प्लान फरवरी 2019 में जारी कर देगा/
उत्तराखण्ड में बिजली की दरों का टैरिफ प्लान फरवरी 2019 में लागू!https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php
पूर्व में आयोग मार्च माह के अंतिम सप्ताह से बिजली की दरें की घोषणा करता था बताया जा रहा है कि मार्च माह लोकसभा चुनाव की आचार संहिता को देखते हुये इस बार फरवरी माह में ही नई दरों की घोषणा आयोग कर देगा जो दरें 1
अप्रेल 2019 से ही लागु की जाएँगी वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए यूपीसीएल ने 13.71 फीसदी और यूजेवीएनएल ने 50.66 फीसदी का इजाफा मांगा है यूईआरसी के अध्यक्ष सुभाष कुमार का कहना है कि तीनों ही निगमों ने नये टैरिफ को लेकर अपना प्रस्ताव आयोग को सौंप दिया है। जिसको लेकर आयोग जनता के बीच जायेगा। राज्य में उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग 29 जनवरी से जनसुनवाई का आयोजन करने जा रहा है जिसमे श्रीनगर, देहरादून ,अल्मोड़ा और रुद्रपुर में जनता से बिजली की दरों पर राय ली जाएगी ।
बाईट सुभाष कुमार, अध्यक्ष, उत्तराखंड विधुत नियामक आयोग
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /