15 सूत्रीय मांगों के समर्थन में किया जा रहा बुद्धि शुद्धि महायज्ञ ।
15 सूत्रीय मांगों के समर्थन में किया जा रहा बुद्धि शुद्धि महायज्ञ ।
केन्द्रीय अध्यक्ष जी एन कोठियाल ने कहा कि आज एसोसिएशन के समस्त सदस्यों ने अपनी जायज मांगों के समर्थन में यज्ञ में आहुति देते हुए परमपिता परमेश्वर से प्रबंधन एवं शासन-प्रशासन की बुद्धि-शुद्धि हेतु प्रार्थना की है । उन्होंने अपनी समस्त माँगो को जायज बताते हुए कहा कि प्रबंधन द्वारा जूनियर इंजिनियर्स संवर्ग के साथ
15 सूत्रीय मांगों के समर्थन में किया जा रहा बुद्धि शुद्धि महायज्ञ
।http://15 सूत्रीय मांगों के समर्थन में किया जा रहा बुद्धि शुद्धि महायज्ञ ।
https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php
सौतेला व्यवहार किया जा रहा है । संवर्ग के अवर अभियं ताओं को विभागीय कार्य करने के लिये उप खण्ड अधिकारी के पद का अतिरिक्त कार्यभार तो दे दिया गया है, परन्तु सीटें खाली होने एवं कार्मिकों के सेवानिवृत्त होने के बावजूद भी रिक्त पदों पर डीपीसी नहीं करवाई जा रही है , फील्ड के अवर अभियंताओं एवं सहायक अभियंताओं के पास कई कई कार्यालयों का अतिरिक्त प्रभार है, जिससे उनके ऊपर अतिरिक्त कार्यबोझ है , जिससे उनकी सामाजिक दिनचर्या में भी तमाम विसंगतियाँ उत्पन्न हो गयी हैं । इससे सदस्यों में भारी आक्रोश है ।
केन्द्रीय महासचिव जे सी पंत ने कहा कि मुख्य मांगों में –
अवर अभियंता से सहायक अभियंता एवं सहायक अभियंता से अधिशाषी अभियंता के पद पर प्रोनत्ति, अवर अभियंताओं को 01/1/06 से ग्रेड पे 4800 का लाभ दिया जाना, अवर अभियंता से सहायक अभियंता के पद पर प्रोनत्ति कोटा 58.33% किया जाना, एसीपी में 9/5/5 की व्यवस्था को पूर्ववत लागू किया जाना आदि हैं । मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही ना होने पर आंदोलन के क्रम में दिनाँक 30/1/19 को एसोसिएशन द्वारा प्रेस वार्ता की जाएगी ।