इन्वेस्टर्स समिट 2018 का दूसरा दिन!
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रायपुर देहरादून में आयोजित डेस्टिनेशन उत्तराखंड इन्वेस्टर्स समिट 2018 के दूसरे दिन थीम पवेलियन व प्रदर्शनी का अवलोकन किया। अवलोकन के दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने सभी प्रतिभागियों व निवेशको से उनके प्रोजेक्ट व प्रस्तावो की विस्तृत जानकारी ली। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार सभी प्रतिभागियों व निवेशको को हर संभव सहयोग तथा सहायता देने के लिए तत्पर है।
इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे
Report of Amit Singh Negi for idea for News from Dehradun.