शहर में खुलेआम चल रहा हुक्का बार में नशे का कारोबार -आजाद अली!
शहर में खुलेआम चल रहा हुक्का बार में नशे का कारोबार -आजाद अली!
प्रदेश सचिव कॉंग्रेस कमेटी उत्तराखंड आज़ाद आली ने कहा हुक्का बार की आड़ मे स्मेक जैसे अनेकों प्रकार के नशे पर प्रतिबंध नहीं लग पा रहा है जब की स्कूलों के नाबालिग बच्चे इस का शिकार हो रहे है /
हुक्का बार मे नशा पीलाया जा रहा है ऐसे में इस पर प्रतिबंध नहीं लगा तो आने वाली पीढ़ी इस का शिकार हो जाएगी आज इस क्रम में देहरादून की एस एस पी को ज्ञापन दे कर इस पर कार्यवाही की मांग की जिस से हुक्का बरो पर लगाम लगाई जा सके /
मौके पर उपस्थित महासचिव केंट विधानसभा हरिन्दर
बेदी जिला सचिव यूथ काँग्रेस जतिन भट्ट व जिला सचिव यूथ काँग्रेस शिवम व
राहुल नोडियल , शुभाम राणा , विकेस कपूर , सारंस शर्मा , त्रिलोक सिंह ,
राहुल कुमार , सत्यम सिंह , गुरमीत सिंह, करन ठाकुर, राकेश शर्मा , मुकुल
यशन, राहुल , रवि कुमार , दीपु सक्सेना , गौरव कुमार , रोनाक, आदि मोजूद
रहे।
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/