सुरक्षाबलों ने 14 नक्सली किये ढेर !
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में सुरक्षाबलों को नक्सलियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए बड़ी सफलता मिली एटापल्ली बोरिया के जंगलों में हुई मुठभेड़ में 14 नक्सली ढेर किये / महाराष्ट्र पुलिस के नक्सल विरोधी दस्ते और नक्सलियों के बीच सुबह 11 बजे से मुठभेड़ सुरु हुई जिस में पुलिस बल ने गढ़चिरौली के कसनसबर ताडगाव के जंगल में नक्सली मार गिराये पुलिस ने सुबह से ही जंगल में घेराबंदी कर रखी थी/ रात से ही जंगल में जानेवाले सभी रास्तों पर पुलिस थी. जिसके चलते सुरक्षा बल को बड़ी कामयाबी हाथ लगी/
आप को बता दे पिछले कुछ समय से इस इलाके में नक्सली गतिविधियां बढ़ती जा रही थी जिसके चलते पुलिस बल को यह कदम उठाना पड़ा है /सूत्रों की मानें तो लगभग दो घंटे तक पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई नक्सली नेता साईंनाथ और सीनू को पुलिस ने मार गिराया/ मारे गए नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए नक्सल विरोधी आईजी अंकुश शिंदे ने बताया की यह पुलिस की सबसे बड़ी उपलब्धि है. पुलिस को नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं.
पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि पुलिस को इस इलाके में 100 नक्सलियों का पता चला था जिसके बाद पुलिस बल ने दो दिन पहले से इस इलाके में कोंबिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया था. और फिर रविवार पुलिस ने जंगल में घेराबंदी कर दी और सुबह-सुबह नक्सलियों पर अटैक कर दिया. मुठभेड़ के समय नक्सलियों के संख्या लगभग 50 के पास थी लेकिन कुछ भागने में सफल रहे/ सुरक्षा बालो के ऑपरेशन में 14 नक्सली मार गिराये गए/
जिस प्रकार शनिवार को छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके सुकमा में हुई कार्यवाई में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया था/ पुलिस उप महानिरीक्षक ने बताया कि किस्ताराम से तीन किलोमीटर की दूरी पर इस नक्सली कार्यवाई के दौरान सीआरपीएफ के 212वीं बटालियन के सहायक उपनिरीक्षक अनिल कुमार मौर्य शहीद हो गए. बता दें कि शहीद अनिल कुमार मौर्य उत्तर प्रदेश के अमेठी के रहने वाले थे. पोस्टमार्टम के बाद शहीद के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक स्थान अमेठी के लिए रवाना कर दिया गया है/
दिल्ली/देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/