बरसात से पूर्व बस्तियों पर 150 लाख होगा खर्च-गणेश जोशी!  

बरसात से पूर्व बस्तियों पर 150 लाख होगा खर्च-गणेश जोशी!  

सिंचाई विभाग के अधिकारियों संग रिस्पना नदी का निरीक्षण करते मसूरी विधायक गणेश जोशी।
मसूरी विधायक गणेश जोशी ने रिस्पना नदी के किनारे आर्यनगर, बारीघाट, बाडीगार्ड बस्ती, धोरण पुल आदि स्थानों का सिंचाई विभाग के बाढ़ नियत्रंण अधिकारियों संग भ्रमण किया और आगामी बरसात से पूर्व बस्तियों के सुरक्षात्मक कार्यो को किये जाने के निर्देश दिये।
विधायक जोशी ने बताया कि रिस्पना नदी के किनारे कांठबंगला पुल से आर्यनगर तक सुरक्षात्मक कार्यो हेतु 150 लाख का आगणन विभाग द्वारा शासन को भेजा गया है और नाबार्ड के माध्यम से इस योजना की स्वीकृति प्राप्त होनी है।
इससे पहले विधायक जोशी ने साकेत कालोनी लेन-4 में एमडीडीए की अवस्थापना निधि से बनने वाली लगभग 14 लाख की सड़क का शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाली सरकार में विकास कार्यो को प्राथमिकता दी जा रही है और मसूरी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यो के लिए वह स्वयं प्रत्येक स्तर पर जा रहे हैं। 
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता आरएस पंत, सहायक अभियंता बीएस असवाल, कनिष्ठ अभियंता कनिष्ठ अभियंता, संदीप पटवाल, महामंत्री सुरेन्द्र राणा, अर्जुन गुसांई, पार्षद भूपेन्द्र कठैत, आदि उपस्थित रहे।
Report of Amit Singh Negi for Idea for News from  Dehradun /

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *