अब प्राइवेट बैंक का 6600 करोड़ का घोटाला !
एक के बाद एक हो रहे लोन फ्रॉड के खुलासों से देश के बैंकों की साख पर सवाल खड़े हो गए जहा माल्या, नीरव, चोकसी जैसे नाम के साथ अब जेपी ग्रुप नाम भी जुड़ गया इस बार फ्रॉड का शिकार सरकारी नहीं बल्कि प्राइवेट सेक्टर का दिग्गज ICICI बैंक हुआ है/ जेपी इंफ्रा के रेज्योलूशन प्रोफेशनल ने ICICI बैंक पर गंभीर आरोप लगाया बैंक पर धोखाधड़ी और गलत ट्रांजैक्शन के आरोप लगे हैं. ये मामला जेपी एसोसिएट्स को जमीन के बदले लोन देने का है अब ICICI बैंक पर आरोप लगा है उसने बगैर जांच पड़ताल जेपी एसोसिएट्स को लोन दे दिया बैंक ने ग्रुप को ऐसी जमीन के बदले लोन दिया जो कंपनी की नहीं थी/ एसोसिएट्स 6600 करोड़ का लोन दिया इस का मतलब साफ है की बिना मिलीभगत से बिना जाच के लोन देना इस बात का पुख्ता सबूत है की बड़ा खेल हुआ है जनता के पैसे का
दिवालिया से गुजर रही कंपनी जेपी इंफ्रा के रेज्योलूशन फ्रोफेशनल ने आरोप लगाया है कि धोखाधड़ी और गलत ट्रांजैक्शन के जरिए इसकी पेरेंट कंपनी जेपी एसोसिएट्स को कर्ज दिया गया. ICICI बैंक ने जेपी एसोसिएट्स को 6,600 करोड़ का कर्ज दिया और गिरवी रखी गई जमीन की कीमत लगभग 5 से 6 हजार करोड़ रुपए ही है /
जेपी ने आरोपों का खंडन
हालांकि, जेपी एसोसिएट्स ने IRP के आरोपों का खंडन किया जेपी एसोसिएट्स के मुताबिक, कर्ज लेने के लिए सब्सीडियरी की जमीन का इस्तेमाल करना गलत नहीं है. NCLT ने जेपी एसोसिएट्स की गिरवी जमीन पर दिए लोन पर सवाल उठाए गए है .
दिल्ली/देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/