मनसा वाचा कर्मणा का राज्यपाल,मुख्यमन्त्री ने किया विमोचन!
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की 60 पृष्ठों की पुस्तक ’’मनसा वाचा कर्मणा, उत्तराखण्ड उत्कर्ष’’ में 18 वर्ष का युवा उत्तराखण्ड, कड़े फैसलों से संवरेगा उत्तराखण्ड, हमारा संकल्प-भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखण्ड, हमारा सपना, स्वस्थ, शिक्षित उत्तराखण्ड अपना, डबल इंजन से दौड़ता उत्तराखण्ड: अटल जी ने बनाया है मोदी जी संवार रहे हैं, खुशहाल होता देव भूमि का अन्नदाता, सगंध फार्मिंग को अपनाएं, बंजर भूमि को उपजाऊ बनाएं, सशक्त नारी, सशक्त उत्तराखण्ड, योग, आध्यात्म और एडवेंचर का संगम: देवभूमि उत्तराखण्ड, हमारे लक्ष्य: विजन 2020, हमारी संस्कृति और सभ्यता का उद्गम स्थल हिमालय, फैशन का राष्ट्रीय चिन्ह् बनता खादी, पुलिस की नई चुनौतियां-सुरक्षा, सामाजिक सरोकारिता ओर स्वच्छता, अपील का असर, रिवर्स माइग्रेशन की पहल शुरू एवं देववाणी संस्कृत का महत्व विषयों का संकलन किया गया है।
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /