पूर्व सैनिको को हल्द्वानी में सम्मानित किया गया!
देश की आन-बान और शान के प्रतीक है हमारे सैनिक। विषम परिस्थितियों में देश की सीमाओं पर सजग प्रहरी के रूप में देश की रक्षा करने वाले सभी महान सैनिकों पर हम सभी को गर्व है। हम उन शहीदों को भी श्रद्धासुमन अर्पित करते है, जिन्होने देश की सुरक्षा मे अपनी शहादत दी और देश के खातिर अपना सब कुछ कुर्बान कर दिया। यह विचार मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रविवार को हल्द्वानी में विधायक गणेश जोशी तथा उत्तराखण्ड सरकार की ओर से आयोजित वीरता सम्मान समारोह के दौरान व्यक्त किये। वीरता सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कुमाऊं मण्डल के 182 वीरता पदक पाने वाले सैन्य अधिकारियों, शहीद सैनिकों की वीरांगनाओं एवं सेना के जवानों को प्रतीक चिन्ह् एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे गर्व मेरी सरकार हमेशा सैनिकों के कल्याण के लिए तत्पर है।
मुख्यमंत्री ने राजकीय आदर्श इन्टर कालेज पतलोट का नाम शहीद बहादुर सिंह मटियाली के नाम पर रखे जाने की घोषणा करते हुये जिलाधिकारी दीपेन्द्र कुमार चौधरी को निर्देश दिये कि पतलोट के विद्यालय में शहीद बहादुर सिंह मटियाली के नाम का पट स्थापित करायें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कुमाऊं रेजीमेंट, रानीखेत के सैनिकों के लिए कोसी-भुजान पेयजल योजना का सर्वे करने के निर्देश पेयजल निगम व जलसंस्थान के अधिकारियों को दिये
सैनिको के कल्याण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा 2 करोड 70 लाख का शहीद कल्याण कोष भी बनाया गया है। केन्द्र सरकार द्वारा वन रैक वन पेंशन लागू की गई है जिस पर 12 हजार करोड की धनराशि रखी गई है।
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /