ऊधमसिंहनगर पुलिस ने किया हत्या का खुलासा

ऊधमसिंहनगर पुलिस ने किया हत्या का खुलासा

22/23की रात्रि में थाना पुलभट्टा ऊधमसिहंनगर क्षेत्रान्तर्गत हुई  होमगार्ड के प्लाटून कमाण्डर पूरन सिंह पुत्र जसवंत सिंह निवासी ग्राम दोपहरिया थाना पुलभट्टा की हुई हत्या का ऊधमसिहंनगर पुलिस द्वारा खुलासा करते हुए अभियुक्त ताहिर पुत्र दूले जान निवासी ग्राम दरऊ थाना किच्छा को एक तमांचा 12 बोर मय कारतूस गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त द्वारा घटना का इकबाल करते हुये बताया कि दिनॉक 22/23-2-2018 की रात्रि में उसने अपने 03 अन्य साथियों के साथ मिलकर पटेरी तथा रतनपुरा से 02 भैंस चोरी की थी। जिनकों लेकर ये लोग दोपहरिया होते हुये सिरौली कला को जा रहे थे, कि समय लगभग 2:30 से 3:00 बजे कम्पनी कमाण्डर (होमगार्ड) श्री पूरन सिंह पुत्र जसवन्त सिह ने इन्हे दोपहरिया खैरा फार्म पर रोका तथा रात्रि में भैसों को ले जाने के सम्बन्ध में पूछताछ करने लगे, जिस पर अभियुक्तों को लगा कि इन्हे हम पर शक हो गया है व पहचान लिया है तो यह लोग उक्त कम्पनी कमाण्डर, श्री पूरन सिंह के साथ हाथापाई व मारपीट कर डरा धमका कर चुप कराना चाह रहे थे।
ऐसा समझते हुये अभियुक्तगणों ने पूरन सिह पर गोलिया चला दी, जिससे वह नीचे गिर गये और अभियुक्तगण मौके का फायदा उठाते हुये लोगों को धमकाते हुये हवाई फायर करते हुये तथा भैसों को मौके पर ही छोड़कर भाग गये। अस्पताल ले जाते हुये उनकी मृत्यु हो गयी।
घटनास्थल पर तत्काल जनपद के उच्चा अधिकारी, डॉग स्कवायड, एस0ओ0जी0 टीम तथा स्थानीय एवं निकटतम थानों की पुलिस द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर घटना स्थल का मुआयाना किया। इस घटना के सम्बन्ध में पुलभटटा पर एफ0आई0आर0 नम्बर- 29/2018 धारा 302/34 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया है। जॉच के दौरान सी0सी0टी0वी0 एवं घटनास्थल तथा अन्य साक्ष्यो के आधार पर प्रकाश में आये अभियुक्त ताहिर को गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से एक तमन्चा 12 बोर मय अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है। अन्य अभियुक्तों की गिरफतारी हेतु प्रयास जारी है।           
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *