अधिवक्ताओ के लिए सुरक्षा योजना का हो प्रबंध– बार अध्यक्ष!
देहरादून बार चुनाव को लेकर जहा सभी कैंडीडेट गंम्भीर नजर आ रहे है वही वर्तमान अध्यक्ष शर्मा का कहना है की जिस लगन और मेहनत से इस वर्ष अधिवक्ताओ के लिए काम किया गया इस से पूर्व में कभी भी ऐसा काम नहीं हुआ साथ ही उन का कहना है सभी अधिवक्ताओ ने इस बात के लिए प्रोत्साहित भी चुनाव लड़ने के लिए किया/ इस लिए काम के बल पर ही दूसरी बार दावे दारी कर रहा हूँ इस बार चुनाव जीत ता हूँ तो सभी अधिवक्ताओ के लिए जीवन बिमा योजना का भी प्रावधान किय जायेगा क्यूँ की जिस प्रकार से अधिवक्ताओ का जीवन संघर्ष पूर्ण रहता है उस के लिए जरुरी है के उन की सुरक्षा का भी ध्यान अति आवश्यक है /
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /