वित्त मंत्री अरुण जेटली ने दी राहुल गाँधी को नसीहत !
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को नसीहत देते हुआ कहा की प्रधानमंत्री ने राफेल डील पर कुछ नहीं बोला था/पीएम मोदी ने अपने भाषण में इसका जिक्र नहीं किया देर शाम लोकसभा में बहस के दौरान जेटली ने राहुल के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए तत्कालीन रक्षा मंत्री प्रणब मुखर्जी का हवाला दिया कहा कि राहुल गांधी को राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर प्रणब से सीख लेना चाहिए/ जेटली ने कहा कि आपकी सरकार थी तो भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे थे तो आपने सोचा कि चलो एनडीए सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगा लें और राफेल का मुद्दा उठाया/ साथ ही अरुण जेटली ने 2005 में संसद में तबके रक्षा मंत्री प्रणब मुखर्जी के दिये बयान का हवाला दिया/ कहा प्रणब ने भी कहा था कि हथियारों की खरीद का दाम सार्वजनिक नहीं किया जा सकता/ जेटली ने कहा कि आप अपने पार्टी अध्यक्ष को कहें कि वो जाकर पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रणब मुखर्जी से जानकारी ले मेरा आरोप है कि ये लोग भारत की सुरक्षा के साथ समझौते के साथ खिवाद कर रहे है /इस लिए राहुल को सोच समज कर बोलना चाहिए/
दिल्ली/देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/