मोदी ने रास्ट्रपति के भाषण का अपमान किया- हरीश रावत !
मोदी ने रास्ट्रपति के भाषण का अपमान किया- हरीश रावत !
पूर्व मुख्यमन्त्री हरीश रावत ने रास्ट्रपति चुनाव के अभिभाषण को लेकर मोदी का कांग्रेस पर वॉर करना गलत ही नहीं बल्कि रास्ट्रपति के अभिभाषण का भी अपमान बताया कहा की जिस प्रकार से राज्य सभा में कांग्रेस का अपमान किया गया इस की जितनी भी हो निंदा की जानी चाहिए /राज्य सभा में इस प्रकार का रास्ट्रपति का अपमान करना बहुत ही दुःख की बात है / जो प्रधानमंत्री को सोभा नहीं देता साथ ही कांग्रेस पर उस वक्त आरोप लगाना कहा तक उचित है यह देखनी वाली बात है /ऐसे भाषण के दौरान कांग्रेस ने कभी किसी भी राजनीती पार्टी पर आरोप प्रति आरोप नहीं लगाया जो बड़े दुःख की बात है /
बाइट -पूर्व मुख्यमन्त्री हरीश रावत!
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /