गणेश जोशी ने निधि से किया स्कूल का उद्धार!
400 फर्नीचर आपूर्ति का लोकार्पण करते विधायक गणेश जोशी
जल्द बढ़ेगी गोरखा मिलिट्री इण्टर कॉलेज को लीज-विधायक जोशी
शनिवार को मसूरी विधायक गणेश जोशी ने गोरखा मिलिट्री इण्टर कालेज में 400 सेट फर्नीचर का दिया विद्यालय में यह फर्नीचर विधायक निधि के 4.80 लाख की लागत से निर्मित किया गया है। इस के अतिरिक्त, नेशनल सुब्रोतो फुटवाल कप एवं गंगा चेतन छात्रवृति प्राप्त छात्र-छात्राओं को विधायक जोशी ने प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरित किये।
विद्यालय प्रबंधन द्वारा पुष्पगुच्छ से स्वागत करने के बाद विधायक गणेश जोशी ने अपने सम्बोधन में कहा कि विद्यालय की लीज को अगले 90 वर्षो तक बढ़ाये जाने के लिए मेरे द्वारा रक्षा मंत्री एवं रक्षा सम्पदा विभाग से लगातार सम्पर्क किया जा रहा है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा भी स्वयं रक्षा मंत्री को पत्र लिखकर गोरखा मिलिट्री इण्टर कॉलेज की लीज को अगले 90 वर्षो तक बढ़ाये जाने का अनुरोध किया जा चुका है। उन्होनें विद्यालय प्रबंधन को आश्वस्त किया कि जल्द ही विद्यालय की लीज बढ़ेगी।
मसूरी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक विद्यालय में फर्नीचर आपूर्ति किये जाने की बात पर विधायक जोशी ने कहा कि क्षेत्र के 90 प्रतिशत से अधिक विद्यालयों में फर्नीचर आपूर्ति हो चुकी है। कहा कि क्षेत्र के कुछ ही विद्यालयों में मात्र 1500 सेट फर्नीचर दिया जाना बकाया है।
विद्यालय के मानिकशाह हॉल का जीर्णोद्वार किये जाने की घोषणा भी की।
गोरखा मिलिट्री इण्टर कालेज के प्रबंधक एडवोकेट एलबी गुरुंग ने अपने स्वागत भाषण में विद्यालय को फर्नीचर दिये जाने पर मसूरी विधायक गणेश जोशी का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में नेशनल सुब्रोतो फुटवाल कप में गये 16 प्रतिभागियों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
गंगा चेतन छात्रवृति के अर्न्तगत वर्ष 2014 से 2017 तक के 9 छात्र-छात्राओं को विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष प्रधानआदि उपस्थित रहे।
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /