वर्ष 2025 में थाना रायपुर, पटेलनगर, क्लेमेंटाउन, राजपुर तथा सहसपुर ने किया नकबजनी की शतप्रतिशत घटनाओं का अनावरण

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस कार्यालय देहरादून में जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारियों/थाना प्रभारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी की गई। गोष्ठी के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा वर्ष 2025 में घटित अपराधों की समीक्षा करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निम्न दिशा निर्देश दिये गये।

1- आपराधिक गतिविधियों में लिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध धारा 107 बीएनएसएस के तहत की गयी कार्यवाही की समीक्षा करते हुए सभी थाना प्रभारियों को ऐसे सभी अभियुक्तों की अवैध सम्पत्तियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध 107 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही करते हुए उनकी अवैध सम्पत्ति की कुर्की/जब्ती करने के निर्देश दिये गये। वर्ष 2025 में थाना नेहरू कालोनी द्वारा 03 अभियुक्तों तथा थाना रायपुर द्वारा 02 अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध 107 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की गई है।

2- नकबजनी की घटनाओं की समीक्षा करते हुए वर्ष 2025 की लम्बित घटनाओ के लम्बित रहने के कारणों की जानकारी प्राप्त की गई, साथ ही वर्ष 2025 में घटनाओं के अनावरण में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रभारियों की पीठ थपथपाते हुए उनका उत्साहवर्धन किया गया। वर्ष 2025 में थाना रायपुर द्वारा अपने क्षेत्र में घटित 04, पटेलनगर द्वारा 09, क्लेमेंटाउन द्वारा 02, राजपुर द्वारा 03 तथा सहसपुर द्वारा 02 नकबजनी की घटनाओं का शतप्रतिशत अनावरण किया गया।

3- वर्ष 2025 में घटित चेन/अन्य स्नेचिंग की 96 प्रतिशत घटनाओं का पुलिस द्वारा अनावरण किया गया, जिसमें थाना कैंट द्वारा अपने क्षेत्र में घटित 04, डालनवाला द्वारा 01, नेहरू कालोनी द्वारा 10, रायपुर द्वारा 02, डोईवाला/क्लेमेंटाउन/सेलाकुई द्वारा 01-01, ऋषिकेश द्वारा 02, रानीपोखरी द्वारा 03 तथा विकासनगर द्वारा 05 घटनाओं को शतप्रतिशत अनावरण किया गया।

4- वाहन चोरी की घटनाओं में थाना कालसी द्वारा अपने क्षेत्र में घटित वाहन चोरी की 02 घटनाओं का शत प्रतिशत अनावरण, कोतवाली डोईवाला द्वारा अपने क्षेत्र में घटित 18 में से 17 घटनाओं का तथा सहसपुर द्वारा अपने क्षेत्र में घटित 07 में से 06 घटनाओं का अनावरण किया गया तथा अन्य चोरी की घटनाओं में थाना क्लेमेंटाउन द्वारा अपने क्षेत्र में घटित तीनों घटनाओं का शतप्रतिशत अनावरण किया गया।

5- एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए 328 नशा तस्करों को जेल भेजा गया, जिसमें थाना सहसपुर द्वारा सर्वाधिक 38 अभियोग पंजीकृत कर 40 नशा तस्करों को तथा नेहरू कालोनी द्वारा 30 अभियोग पंजीकृत कर 36 नशा तस्करों को जेल भेजा गया। मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त 04 अभियुक्तों के विरूद्ध पिट एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए उन्हें जिला कारागार में निरूद्ध कराया गया। जबकि 09 अन्य अभियुक्तो के विरूद्ध पिट एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही प्रचलित है। मादक पदार्थोे की तस्करी में लम्बे समय से लिप्त रहे अभियुक्तों की प्रभावी निगरानी हेतु 114 अभियुक्तों की हिस्ट्रीशीट खोली गई।

6- वर्ष 2025 में पुलिस द्वारा संगठित अपराधों में लिप्त 31 अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए अभियोग पंजीकृत किये गये, जिनमें से 23 अभियुक्तों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया तथा अन्य के द्वारा पुलिस की दबिश से डरकर आत्मसमर्पण किया गया। इसके अतिरिक्त 19 आदतन अपराधियों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।

7- यातायात नियमों के उल्लंघन में वर्ष 2024 की तुलना में वर्ष 2025 में पुलिस द्वारा लगभग 50 प्रतिशत अधिक कार्यवाही की गयी। वर्ष 2024 में यातायात नियमों के उल्लघंन में 144844 वाहन चालकों के विरूद्ध की गयी कार्यवाही की तुलना में वर्ष 2025 में नियमों का उल्लघंन करने वाले 205224 वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई। जिसमंे ओवर स्पींडिग में 8940, ड्रंक एण्ड ड्राइव में 5308, रैश ड्राइविंग में 2983, ओवर लोडिंग में 1685 वाहन चालको के विरूद्ध कार्यवाही की गयी है। जबकि वर्ष 2024 में ओवर स्पींडिग में 1914, ड्रंक एण्ड ड्राइव में 2383, रैश ड्राइविंग में 1564, ओवर लोडिंग में 993 वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी है।