जनता की समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता: टिहरी डीएम का आदेश- अधिकारी,शिक्षक 8 किलोमीटर के अंदर ही करें निवास

टिहरी गढ़वाल की जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल ने प्रशासनिक सख्ती दिखाते हुए सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और शिक्षकों को अपने तैनाती स्थल से अधिकतम 8 किलोमीटर के दायरे में ही आवास करने के निर्देश जारी किए हैं। डीएम ने स्पष्ट किया कि जनसुनवाई, जनता दर्शन, बीडीसी बैठकों और अन्य शासकीय कार्यक्रमों में लगातार अनुपस्थिति की शिकायतें मिल रही थीं, जिस पर यह निर्णय लिया गया डीएम ने कहा कि सभी अधिकारियों व शिक्षकों का मुख्यालय पर रहना अनिवार्य है, ताकि जनता की समस्याओं का समयबद्ध समाधान हो सके और शासकीय कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी के इस निर्देश के बाद अगर शिक्षक व कर्मचारी 8 किलोमीटर के दायरे में निवास करेंगे तो वीरान पड़े कस्बाई बाजारों में भी रौनक आने से इंकार नहीं किया जा सकता