सहसपुर: ड्राइवर की लापरवाही से 100 मीटर गहरी खाई में गिरी स्कूल बस, छात्रों ने कूदकर बचाई जान

सहसपुर थाना क्षेत्र के अंतगर्त ग्राम ढलानी में बिना ड्राइवर के 100 मीटर खाई में स्कूल बस जा गिरी,इस दौरान छात्रों ने बामुश्किल कूदकर अपनी जान बचाई। आपको बता दें सुबह सहसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम धलानी में संस्कार स्कूल की बस बच्चों को उतारते समय लगभग 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। ड्राइवर की लापरवाही हादसे का कारण बन गया। स्थानीय लोगों और छात्रों के अनुसार, हादसा ड्राइवर की घोर लापरवाही के कारण हुआ। बताया जा रहा है कि बस ड्राइवर बच्चों को उतारने के दौरान बस को खड़ी अवस्था में छोड़कर कहीं चला गया। इस दौरान, बस ढलान पर अचानक अपने आप चलने लगी और अनियंत्रित होकर गहरी खाई की ओर बढ़ने लगी। बस के खाई की ओर बढ़ते देख, बस में सवार छात्रों ने असाधारण साहस का परिचय दिया। छात्रों ने बिना समय गंवाए चलती बस से छलांग लगा दी, जिससे वे गंभीर चोटों से बच गए। छात्रों की इस त्वरित प्रतिक्रिया के कारण एक बड़ा जानलेवा हादसा टल गया